भारत दौरे के लिए 16 सदस्यीय इंग्लैंड टीम की घोषणा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 अक्टूबर 2016, 5:56 PM (IST)

लंदन। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय इंग्लैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। इस समय बांग्लादेश में टेस्ट श्रृंखला खेल रही टीम ही भारत दौरे पर आएगी। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। बीबीसी के मुताबिक, सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को टीम में नहीं चुना गया है। वे सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गए थे।

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। कप्तान एलेस्टर कुक पहले ही कह चुके थे कि एंडरसन भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। वे इस समय कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। उनके दिसंबर तक ठीक होने की उम्मीद है। इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 22 रनों से जीत दर्ज की थी।




यह भी पढ़े :टॉप-10 में 3 भारतीय, शाकिब भी हुए शामिल

यह भी पढ़े :धोनी ऐसे बने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

टीम : एलेस्टर कुक (कप्तान), मोईन अली, जफर अंसारी, जॉनी बेयरस्टॉ, जैक बॉल, गैरी बैलेंस, गारेथ बैटी, स्टुअर्ड ब्रॉड, जोस बटलर, बेन डकेट, स्टीवन फिन, हासिब हमीद, आदिल रशीद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।

‘स्टोक्स में महान ऑलराउंडर बनने की क्षमता’




यह भी पढ़े :लक्ष्मण-संगकारा के बराबर आए कुक, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :धोनी के सैकंड डाउन उतरने पर ऐसा बोले गांगुली

ढाका। इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि टीम के युवा खिलाड़ी बेन स्टोक्स में दुनिया का महान ऑलराउंडर बनने की क्षमता है। 25 वर्षीय स्टोक्स के आखिरी समय में लिए गए दो विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में 22 रन से करीबी जीत दर्ज की थी। वे चटगांव टेस्ट में छह विकेट और 85 रन की पारी की बदौलत मैन आफ द मैच रहे थे। बेलिस ने कहा कि मेरा मानना है कि स्टोक्स दुनिया के महान ऑलराउंडरों में शामिल होने की क्षमता रखते हैं। वे अभी युवा हैं और समय के साथ उनके खेल में और निखार आएगा। उन्होंने कहा कि स्टोक्स ने जिस तरह का खेल दिखाया वह शीर्ष स्तर का था।



यह भी पढ़े :धोनी 15वीं बार रन आउट, ये 10 सबसे ज्यादा शिकार

यह भी पढ़े :कोहली ने संगकारा को पछाड़ा, अब इन 3 से पीछे

एक समय था जब हमें लग रहा था कि वे स्पिन की मददगार पिचों पर कैसा खेल दिखाएंगे लेकिन उन्होंने नेट पर कमाल का खेल दिखाया। 53 वर्षीय बेलिस ने कहा कि हम जानते हैं कि जब उन्हें कोई खराब गेंद मिलती है तो उसे वे सीमा रेखा के पार ही पहुंचाते हैं। पहले उन्होंने अपने खेल और तकनीक पर उतना काम नहीं किया था लेकिन इस दौरे पर उन्होंने काफी रक्षात्मक खेला है। इंग्लैंड को अगले महीने से भारत दौरे पर आना है और ऐसे में स्टोक्स टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

(IANS)


यह भी पढ़े :इन 3 को पछाड़ यूनुस ऐसे बने न.1 बल्लेबाज

यह भी पढ़े :धोनी ऐसे आए छठे स्थान पर, ये हैं टॉप 10