मछली की खेती की ओर रुझान बढ़ाने का सरकार का प्रयास

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 अक्टूबर 2016, 4:52 PM (IST)

कैथल। हरियाणा में किसान धान, गेहूं, कपास, गन्ना इत्यादि फसलों की खेती करते आए है। मौसम के खऱाब होने पर किसानों की फसलें कई बार नष्ट हो जाती है जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचता है। सरकार किसानों का रुख मछली की खेती की और करने के प्रयास कर रही है ताकि किसानों को मछली की खेती करके लाभ पहुच सके। कैथल जिला मछली पालन विभाग के कार्यालय द्वारा किसानों , बेरोजगार युवायों और अनुसूचित जाति वेलफेयर योजनायों के तहत लोगों को मछली पालन का व्यवसाय करने के लिए ट्रेनिंग और सब्सिडी के जरिये मछली खेती की और लाने का प्रयास है। मछली अधिकारी सूर्यप्रकाश ने बताया कि मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई लाभकारी कदम उठाये जा रहे है।



यह भी पढ़े :कुछ ऐसा हुआ कि 75 हजार के लालच में गंवा दिए 92 हजार

यह भी पढ़े :क्या इतना भी बेरहम हो सकता है इंसान...