सरकारी शिक्षक यूनियन पंजाब ने शिक्षामंत्री को भेजा ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016, 8:15 PM (IST)

फाजिल्का। सरकारी शिक्षक यूनियन पंजाब ने अपनी मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान यूनियन जिलाध्यक्ष मनजीत सिंह, जिला महासचिव अमनदीप सिंह, परमजीत सिंह, सुनील कुमार, रविन्द्र कुमार, कुलवीर खहरा, विनय कुमार, रमेश सुधा, प्रदीप छाबड़ा और धर्मेंद्र गुप्ता ने मांग की कि मेडिकल अवकाश 15 दिन से कम नहीं देने सबंधी की गई शोध वापस ली जाए। साथ ही 4-9-14 वर्ष के एसीपी स्कीम का लाभ जारी करते हुए अध्यापकों की दर्जाबंदी 1 जनवरी 2006 को दिए गए ग्रेड पे के स्थान पर वर्तमान ग्रेड पे के आधार पर करने की मांग की। उन्होंने इस सबध्ंा में जारी अध्यापक दोखी पत्र को रद्द किए जाने और ठेके पर रखे गए शिक्षकों को नियमित किए जाने की मांग की। षिक्षकों ने 1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, अध्यापकों के सभी वर्गों की पदोन्नतियां शीघ्र करने, सीधी भर्ती के कोटे द्वारा भरे जाने वाले पदों पर शीघ्र भर्ती करने, नाॅन-प्लान टैंपरेरी पोस्टों को नाॅन-प्लान परमानेंट करने, प्राईमरी स्कूलों के टूर्नामेंटों के लिए आवश्यक फंड जारी करने, स्कूलों के सफाई सेवकों और चतुर्थ श्रेणी के पद भरे जाने की मांग भी की।

यह भी पढ़े :छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले टीचर की धुनाई, प्रबंधन नहीं करता था कोई कार्रवाई

यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना