स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर एनएचएम के छह पदाधिकारी नौकरी से बर्खास्त

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016, 4:52 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर हड़ताल में भाग लेने, कर्मचारियों को भडक़ाने तथा सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा डालने के आरोप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत समिति के 6 पदाधिकारियों को नौकरी से तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। विज ने कहा कि इन कर्मचारियों की हड़ताल पूरी तरह से गैर कानूनी है और इस संबंध में एनएचएम के तहत काम करने वाले सभी कर्मचारियों को पहले ही आगाह कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन में एक निश्चित अवधि के लिए अनुबंध आधार पर एक निश्चित कार्य हेतु रखा जाता है। इसके अलावा, उनके अनुबंध पत्र में यह भी साफ तौर पर लिखा हुआ है कि वे अपनी सेवाओं की नियमितीकरण का कोई दावा नहीं कर सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश तथा आसपास के प्रदेशों में डेंगू व चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों का दुष्प्रभाव बना हुआ है, ऐसे में इनके द्वारा हड़ताल करना न केवल नैतिकता के खिलाफ है बल्कि समाज और बीमार लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ करना है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नही होने देंगे। इन उक्त पदाधिकारियों ने प्रदेश में चली आ रही मौजूदा व्यवस्था को तोडऩे, कर्मचारियों को भडक़ाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित करने का कार्य किया है, इस आरोप में सरकार उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाने का विचार कर रही हैं।



यह भी पढ़े :क्या इतना भी बेरहम हो सकता है इंसान...

यह भी पढ़े :छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले टीचर की धुनाई, प्रबंधन नहीं करता था कोई कार्रवाई