भव्य होगा स्वर्ण जयंती समारोह, 50 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016, 1:59 PM (IST)

गुरूग्राम । हरियाणा की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गुरूग्राम स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 1 नवंबर को आयोजित होने जा रहे स्वर्ण जयंती उदघाटन समारोह को देखने के लिए लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था से लेकर खाने तक का इंतज़ार किया जा रहा है । बाकायदा खाने में दूध से गुथे आटे से निर्मित पूड़ी और पतंजलि योग पीठ द्वारा तैयार अचार भोजन में परोसा जाएगा। गौरतलब है कि पहली नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा स्वर्ण जयंती शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। यह समारोह अपने आप में बेमिसाल होगा और देश व प्रदेश स्तर का पहला बडा कार्यक्रम होगा। समारोह में महामहिम राज्यपाल के अलावा कई देशों के राजदूूत, भारत सरकार के मंत्री अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य सांस्कृतिक,खेल,फिल्मी जगत की नामचीन हस्तियां पहुंचेगी।



यह भी पढ़े :छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले टीचर की धुनाई, प्रबंधन नहीं करता था कोई कार्रवाई

यह भी पढ़े :CM अखिलेश के मंत्री के बिगड़े बोल. मंत्री नहीं होता, तो SP को चैंबर में मारता