धोनी के सैकंड डाउन उतरने पर ऐसा बोले गांगुली

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016, 1:13 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में खेला गया सीरीज का तीसरा वनडे सात विकेट से जीता। हालांकि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 41 रन तक अपने दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को गंवा दिया था। इसके बाद विराट कोहली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जबरदस्त पारियां खेलते हुए भारत की जीत पक्की कर दी।

धोनी काफी समय बाद चौथे नंबर (सैकंड डाउन) पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे और उनका यह प्रयोग सफल रहा। धोनी ने कोहली के साथ 151 रन की साझेदारी करते हुए 91 गेंदों में छह चौकों व तीन छक्कों की मदद से 80 रन जुटाए। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी के इस फैसले की सराहना की है। गांगुली मानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम को जरूरत है कि धोनी नंबर चार पर बल्लेबाजी करे।



यह भी पढ़े :टॉप-10 में 3 भारतीय, शाकिब भी हुए शामिल

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

इंडिया टुडे से बातचीत में गांगुली ने कहा कि वनडे क्रिकेट का कोई रॉकेट साइंस नहीं है। यह सामान्य थ्योरी है। आपकी टीम का जो बेस्ट बेट्समैन है, उसे ही सबसे ज्यादा गेंदबाजी का सामना कर विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ाना होता है। मुझे उम्मीद है कि धोनी नंबर चार पर बल्लेबाजी करते रहेंगे। हालांकि मैं नहीं जानता हूं कि वे इस बात को आगे भी जारी रखेंगे या नहीं।



यह भी पढ़े :टॉप-10 में 3 भारतीय, शाकिब भी हुए शामिल

यह भी पढ़े :धोनी ने पार किया यह आंकडा, देखें टॉप 10

गांगुली ने कहा कि मुझे लगता है कि कोच अनिल कुंबले इस बारे में धोनी से जरूर बात करेंगे। इससे न सिर्फ धोनी के लिए राह आसान होगी बल्कि उनके बाद आने वाले बल्लेबाजों के लिए भी राहें आसान होगी। धोनी ने बीते तीन सालों में कोई शतक नहीं बनाया है। कारण कि उन्हें किसी भी वनडे में 40-50 गेंदे ही खेलने का मौका मिलता है। ऐसा करके वे खुद की प्रतिभा का नुकसान तो करते ही हैं साथ ही टीम की जीतने की उम्मीदों को भी कम कर देते हैं।

शोएब अख्तर ने किया ऐसा ट्वीट जिससे...




यह भी पढ़े :IPL को लेकर वॉ ने खिलाडिय़ों को दी ये नसीहत

यह भी पढ़े :कोहली ने संगकारा को पछाड़ा, अब इन 3 से पीछे

नई दिल्ली। रावलपिंडी एक्सपे्रस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही एक वजह से हंसी के पात्र बन गए। दरअसल अख्तर ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की। इसमें उनके साथ समीना बैग नजर आ रही हैं। वे पहली पाकिस्तानी महिला हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ाई की है। दुर्भाग्य से अख्तर ने फोटो के साथ जिस अंदाज में अंग्रेजी लिखी वो किसी को भी समझ नहीं आई। अख्तर ने लिखा, ऑनर ऑफ मीटिंग द फस्र्ट लेडी ऑफ पाकिस्तान हू कंसन्र्ड माउंट एवरेस्ट विद हर शेयर विल प्राउड ऑफ यू समीना...लाइक द होल कंट्री।



यह भी पढ़े :लक्ष्मण-संगकारा के बराबर आए कुक, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

इसके बाद एक यूजर ने लिखा, भाई शोएब ये जो लिखा है इसका मतलब तो समझा दो। शोएब ने इसके बाद एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कुछ बदलाव किया था। इस पर एक यूजर ने लिखा, सर, ट्वीट बदलने की क्या जरूरत थी। आप बस लिख देते कि वो ऑटो करेक्ट है। एक यूजर ने हैशटैग में आरआईपीइंग्लिश लिखते हुए कहा, सर, जो सबसे पहले आपने लिखा उसके बारे में आपका क्या ख्याल है। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा, भाईजान आपके लिए यह ट्वीट भी एवरेस्ट फतेह करने जैसा नहीं है।

यह भी पढ़े :टॉप-10 में 3 भारतीय, शाकिब भी हुए शामिल

यह भी पढ़े :साउदी नं.1, ये हैं सबसे ज्यादा पिटने वाले 10 गेंदबाज