परमाणु ऊर्जा के प्रति जागरुकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016, 11:25 AM (IST)

गुडग़ांव। न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा (भविष्य में ऊर्जा का नया विकल्प क्या हो) जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत गुडग़ांव स्थित द्रोणाचार्य गर्वमेंट कॉलेज में परमाणु ऊर्जा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संदीप पाल ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी देश में 20 से 25 प्रतिशत लोगों को अपना जीवन अंधकार में व्यतीत करना पड़ा रहा है। इसके चलते उक्त क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा सेवा खस्ताहाल है, उद्योग-धंधे प्रभावित है, लोग आर्थिक रूप से पिछड़े हुये है । इतना ही नहीं दूसरे लोग उक्त गांव, कस्बों (जहां बिजली नहीं) में अपनी कन्या का विवाह करने से भी कतराते हैं। पिछले एक दशक में भारत में ऊर्जा की मांग में कई गुना ईजाफा हुआ है, और इसे पूरा करने में केन्द्र और राज्य सरकार दोनों नाकाम रहे है। भारत के पास अभी तक 2.30 लाख टन यूरेनियम है। हम इसे कैसे इस्तेमाल करें, यह महत्वपूर्ण है। सही से करेंगे तो 500 से 1000 हजार वर्ष तक कमी नहीं होगी। पाल ने कहा कि वर्तमान में पारंपरिक तरीके से ऊर्जा की आपूर्ति सम्भव नहीं है। देश में कोयले और गैस के भंडार सीमित हैं तथा जीवाश्म ईंधन प्रचलित बिजलीघरों से उत्पन्न होने वाली ग्रीन हाउस गैसों के प्रति विश्व की बढ़ती चिन्ताओं के कारण आने वाले समय में परमाणु ऊर्जा को प्रोत्साहित करना तथा प्रयोग में लाना अति आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में छात्रों को बिजली उत्पादन करने के नए तरीकों पर विचार करने की सलाह भी दी।



यह भी पढ़े :क्या केजरीवाल की पत्नी आएंगी राजनीति में !EXCLUSIVE

यह भी पढ़े :सीएम हाउस में मुझे बंधक बनाकर पीटा गया- आशु मलिक