पांच साल पहले घर से गायब हुआ, पहुंचा घर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016, 09:03 AM (IST)

प्रतापगढ़। जिले के ग्यासपुर ग्राम पंचायत के गांव गुडलिया का रहने वाला रतन मीणा चार-पांच साल पहले घर से गायब हुआ था। जिसे उसके घर वालों ने बहुत ढूंढा मगर उसका कोई पता नहीं चल पाया। हर तरफ से निराश होकर उसके मिलने की आस छोड़ चुके घर वालों के लिए इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए हैदराबाद निवासी झूले चकरी चलाने का व्यवसाय करने वाले साजिद भाई मंगलवार को रतन को लेकर जब उसके घर पहुंचे, तो घर वालों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। साजिद भाई ने बताया की रतन ने जब मुझे बताया कि मैं प्रतापगढ़ जिले के ग्यासपुर का रहने वाला हूं मेरे पिता का नाम गोपाल है, में अपने घर जाना चाहता हूं आप मुझे भगवान के लिए मेरे घर पहुंचा दो। रतन की विनती सुन साजिद भाई को दया आ गयी और साजिद भाई रतन को लेकर उसके घर पहुंचे। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है की कोन लोग थे जो उसे घर से अपहरण करके ले गए थे।

यह भी पढ़े :CM अखिलेश के मंत्री के बिगड़े बोल. मंत्री नहीं होता, तो SP को चैंबर में मारता

यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना