B.O.: निगाहें 28 अक्टू.पर, कौन जीतेगा, विचारणीय प्रश्न

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 अक्टूबर 2016, 8:05 PM (IST)

बॉक्स ऑफिस पर चार साल के लंबे इंतजार के बाद दो बडी फिल्मों का टकराव होने जा रहा है। वर्ष 2012 में दीपावली के मौके पर शाहरुख खान की ‘जब तक है जान’ और अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ में तगडी टक्कर देखने को मिली थी। दर्शकों ने दोनों ही फिल्मों को सफलता दिलाई लेकिन वो सफलता नहीं मिली जिसकी उम्मीद की जा रही थी। टकराव से दोनों को नुकसान हुआ। कमोबेश यही स्थिति चार साल बाद फिर आई है। इस बार अजय देवगन के सामने हैं रणबीर कपूर, जो पिछले तीन साल से एक अदद हिट के लिए तरस रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अजय देवगन भी अपनी पिछली फिल्मों की असफलता की वजह से खासे परेशान हैं। दूसरे उन्होंने इस बार न सिर्फ अभिनय किया है बल्कि निर्देशन की जिम्मेदारी निभायी है। उनकी पिछली निर्देशित फिल्म ‘यू मी और हम’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। ऐसे में दोनों ही सितारों को अपनी-अपनी जमीन की तलाश है, जो सिर्फ और सिर्फ ‘सफलता’ से जुडी है।



यह भी पढ़े :सनी लियोन को किससे दूर रहने को कहा गया

यह भी पढ़े :एक ने छोडी तो दूसरों के लिए सुपरहिट हो गई ये फिल्में!

यूं तो इस दिवाली पर आ रही दोनों बड़ी फिल्मों के अपने-अपने चाहने वाले होंगे, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से जो हवा बह कर आ रही है, वह बताती है कि शुरूआती तौर पर ‘शिवाय’ का पलड़ा भारी रहने वाला है। शानदार लोकेशंस पर शूट किए गए जबरदस्त एक्शन वाली यह फिल्म असल में एक पिता-पुत्री के रिश्ते को उकेरती है। अजय देवगन कहते हैं, ‘यह एक इमोशनल ड्रामा है, एक ऐसे इंसान के बारे में जो अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।’ ऐसा ही कुछ उन्होंने अपनी पिछली फिल्म ‘दृश्यम’ के लिए कहा था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर असफलता हाथ लगी थी। ‘शिवाय’ की प्रेंजेटर कंपनी पैन एंटरटेनमैंट के जयंतीलाल गाडा कहते हैं कि अजय ने बहुत ही सधा हुआ निर्देशन किया है और यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित होने वाली है।



यह भी पढ़े :जब इन सेलेब्स पर लगे संगीन आरोप

यह भी पढ़े :महमूद को किशोर ने नहीं दिया काम,जानें-रोचक किस्से

चार साल बाद निर्देशन में वापसी करने वाले करण जौहर को अपनी इस फिल्म पर पूरा भरोसा है। उन्हें अपने निर्देशन, कथा पटकथा के साथ-साथ रणबीर कपूर पर भरोसा है, जिनके साथ उन्होंने 2013 में सुपर हिट फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ बनाई थी। करण जौहर के डायरेक्शन में रणबीर कपूर जैसे युवाओं के चहेते हीरो की कोई लव-स्टोरी आ रही हो तो उस पर करोड़ों लोगों की निगाहें जमना स्वाभाविक है। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर भी सबकी नजर है। करण की इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं और इन दोनों के चाहने वालों की भी लंबी कतार है।



यह भी पढ़े :बॉलीवुड में नंबर 1 पर लेकिन इस लिस्ट से अभी भी गायब!

यह भी पढ़े :अभिनेत्री से कहा फिल्म के बदले गुजारनी पडेगी रात

लेकिन गलियारों में बह रही हवाओं से अहसास होता है कि ‘शिवाय’ के मुकाबले ‘ऐ दिल है मुश्किल’ कमजोर पड रही है। इसका सबसे बडा कारण स्वयं करण जौहर हैं। करण जौहर ने बतौर निर्देशक गिनती की फिल्में बनाई हैं, उनमें भी उनकी प्रथम दो फिल्में ही ऐसी हैं जो दर्शकों को आज भी याद आती हैं। अपनी तीसरी निर्देशित फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ से उनका स्तर गिरना शुरू हुआ जो ‘माइ नेम इज खान’ से होता हुआ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ पर आकर गर्त में चला गया। उन्होंने इस फिल्म को जिस तरह से दर्शकों के सामने रखा उससे स्पष्ट हुआ कि अब निर्देशन उनके बस की बात नहीं है। शायद उन्होंने भी भांप लिया था कि उन्हें ब्रेक लेना चाहिए और यही उन्होंने किया। अब वे रणबीर कपूर के साथ इस बार एक इमोशनल लव-स्टोरी लेकर आ रहे हैं। रणबीर कपूर 2013 में आई ‘यह जवानी है दीवानी’ के बाद से एक सफल फिल्म के लिए तरस रहे हैं वहीं अपनी दूसरी पारी में ‘जज़्बा’ और ‘सरबजीत’ में एक किस्म की ‘चरित्र-भूमिकाएं’ निभा चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन को 43 की उम्र में स्वयं से 11 बरस छोटे रणबीर के साथ पर्दे पर प्रेम दृश्य निभाते हुए देखकर दर्शकों को कैसा लगेगा यही प्रश्न सबके दिमाग में घूम रहा है।



यह भी पढ़े :इनके लिंकअप की खबरे सुन सब हो गए सन्न!

यह भी पढ़े :ओह! ये क्या शादीशुदा थी कंगना, अब लिया तलाक

कुछ-कुछ ऐसे ही हालात अजय देवगन के सामने हैं। उन्होंने अपनी फिल्म को बडे बजट के साथ बनाया है। लेकिन उनकी फिल्म में स्टार कास्ट नहीं है। वे अकेले अपने दम पर कितना लोगों को आकर्षित कर पाते हैं यह भी समय के गर्भ में छिपा है। उनकी पिछली फिल्मों को सफलता के दर्शन नहीं हुए हैं। उनके नाम दर्शक अब कम सिनेमाघरों में जाते हैं। यह तो दीवाली का मौका है जहां दर्शक सिनेमाघरों में जाते ही हैं, लेकिन जब उन्हें परदे पर सिर्फ 49 वर्षीय अजय ही दिखेंगे तो वे उन्हें पूरी फिल्म में बर्दाश्त कर पाएंगे यह भी एक विचारणीय प्रश्न है। अजय ने फिल्म को अपनी छवि के अनुरूप एक्शन दृश्यों से लबरेज रखा है, जो उनके द्वारा जारी किए गए ट्रेलरों से स्पष्ट झलक रहा है। ट्रेलर में खलचरित्रों को कम दिखाया गया है। दर्शक फिल्म के फिल्मांकन से प्रभावित है लेकिन अगर दूसरी चीजें उसे अपने अनुरूप नहीं मिली तो ‘शिवाय’ की सफलता संदिग्ध हो जाती है।



यह भी पढ़े :जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को नहीं अपनाया ससुराल ने

यह भी पढ़े :नशे में टल्ली सेलिब्रिटीज ने की ऎसी हरकतें जिन्हें देख...

यह तो खैर अपना-अपना आंकलन है। सब कुछ दर्शकों पर निर्भर करता है। निर्णय पहले शो में ही हो जाएगा। जिस फिल्म को पहले शो में दर्शकों का समर्थन मिलेगा वही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुनाफे का सौदा होगी। इंतजार है तो सिर्फ तीन दिन का, उसके बाद दिखेगा हार और जीत का पलडा. . . .

यह भी पढ़े :तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!

यह भी पढ़े :अक्षय दे रहे हैं ट्विंकल को धोखा, कर रहे इस बॉलीवुड अभिनेत्री को डेट!