छात्राओं को वितरित की गई साइकिलें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 अक्टूबर 2016, 8:03 PM (IST)

अबोहर। पंजाब सरकार की ओर से लड़कियों की शिक्षा में दिलचस्पी बनाए रखने को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से माई भागो स्कीम भी चलाई गई थी। जिसके तहत छात्राओं को साईकिलों का वितरण किया गया था। सोमवार को अबोहर भाजपा हल्का इंचार्ज विजय लक्ष्मी भादू ने योजना को लेकर तीन गांवों की स्कूलों की छात्राओं को साईकिलें वितरित की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विष्णु भगवान डेलू, चेयरपर्सन सुलोचना पूनियां, सरपंच सुलोचना पूनियां, सरंपच संजीव पूनियां, ब्लाॅक समिति सदस्य पूर्ण गेदर, संजय मानधानिया, कृष्ण मौजगढ़, स्कूल प्रिंसीपल सुरेन्द्र पाल, राजेश धूडिया और स्टाॅफ सदस्य भी मौजूद रहे। भादू ने खुइयां गांव की 99, पंचकोसी गांव की 35 और कलरखेड़ा गांव की 44 छात्राओं को साईकिलें वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की अकाली भाजपा सरकार किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के साथ विद्यार्थी वर्ग के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

यह भी पढ़े :खास खबर Execlusive: नेताजी और टीपू की आंसुओं से सैफ़ई क्यों है ख़ामोश, पढ़ें पूरा मामला

यह भी पढ़े :अखिलेश से शिवपाल ने छीना माइक,देखिए VIDEO