कांग्रेसियों ने निकाली किसान संदेश यात्रा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 अक्टूबर 2016, 7:50 PM (IST)

झांसी। कांग्रेसियों ने सोमवार को राहुल गांधी किसान संदेश यात्रा निकाली। विभिन्न गांवों में यात्रा निकाल कांग्रेसियों ने किसानों, ग्रामीणों को कांग्रेस का संदेश कर्जा माफ , बिजली बिल हाफ , व समर्थन मूल्य का करो हिसाब दिया। साथ ही पूर्व मे कांग्रेस द्वारा किसान हित किये गये कार्यों को ग्रामीणों को बताया।

किसान संदेश यात्रा कुवांर के कुवां से चलकर टाकोरी, विरगुवां, गांधी नगर, गढमऊ, पालर, गुरारी होते हये करगुवां मे समाप्त हुई । ग्राम विरगुवां में किसान रामकिशुन अहिरवार की दुकान मे अचानक आग लग गयी । बिजली का सोर्ट सर्किट के कारण तार उसकी दुकान के ऊपर गिर गया जिस से दुकान में आग लग गई। यात्रा के दौरान पूर्व सचिव उ. प्र कांग्रेस राहुल रिछारिया, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी की निगाह जैसे ही उस दुकान पर पड़ी , वैसे ही फौरन उन्होने उस दुकानदार की दुकान मे लगी आग को बुझाने मे उसकी सहायता की। इसके साथ ही राहुल रिछारिया ने पीडि़त किसान को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व यात्रोें को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर तिवारी ने कांग्रेस की उपलब्धियों के बारे मे विस्तार से बताया। पूर्व प्रदेश सचिव उ. प्र कांग्रेस राहुल रिछारिया ने कहा कि पूर्व मे कांग्रेस सरकार ने किसानों की पीड़ा को समझा है। किसानों के हजारों करोड़ रूप्ये के कर्जें माफ किये है। किसानों का दर्द समझने वाली एक मात्र पार्टी कांग्रेस ही है। वही अन्य पाटियां किसानों के साथ छलावा करती है। यात्रा मे चौधरी माबूद वरिष्ठ नेता, मनीराम कुशवाहा, देवी सिंह कुशवाहा, मान सिंह राजपूत आदि का्रग्रेंसी , ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना

यह भी पढ़े :आरपीएफ ने 20 साल से बिछुड़े वृद्ध को परिवार से मिलाया