पुलिस ने वाहन चारों के खिलाफ चलाया सर्च अभियान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 अक्टूबर 2016, 7:22 PM (IST)

सिरोही। जिले में पिछले कई दिनों से हो रही वाहनों की चोरी का पर्दाफाश करने के लिए सिरोही पुलिस ने कमर कस ली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में इन वाहन चोरों को पकडने के लिए करीब 200 पुलिसकर्मियों का दल गठित किया गया है। इस दल ने सोमवार को आबूरोड के करीब 34 अलग अलग स्थानों पर सर्च अभियान में करीब 100 से भी अधिक वाहनों की जांच की।
सिरोही जिले में वाहनों की चोरों पर रोकथाम लगाने के लिए जगह जगह सर्च अभियान छेडे जा रहे है। जिसकों लेकर अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल तक करीब 200 पुलिसकर्मियों का दल गठित किया गया है। पुलिसकर्मी जगह जगह वाहन चोरों को पकडने के लिए दबिश दे रहे है। आबूूरोड के भाखर क्षेत्र में पुलिस ने 34 अलग अलग सिानों पर सर्च अभियान के तहत वाहनों की जांच पडताल की, जिसमें वाहनों के कागजात आदि की जांच पडताल की। जिस वाहन चालक ने अपने कागजात दिखाए उनके वाहनों को छोड दिया गया लेकिन कागजात नहीं दिखाए जाने पर पुलिस ने इन वाहनों को अपनी कस्टडी में ले लिया। जब वाहन चालक इन वाहनों के कागज दिखाएगे, तभी वाहनों को उनके मालिकों को सुपूर्द किया जाएगा। आमजन में विश्वास व अपराधियों में डर के इस कथन को चरितार्थ करते हुए पुलिस यहां कार्य करती हुई दिखाई दे रही है। जहां इस कार्य से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढा है, वहीं अपराधियों में इस कार्रवाई से खौफ पैदा हुआ है।



यह भी पढ़े :खास खबर Execlusive: नेताजी और टीपू की आंसुओं से सैफ़ई क्यों है ख़ामोश, पढ़ें पूरा मामला

यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना