कोहली ने संगकारा को पछाड़ा, अब इन 3 से पीछे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 अक्टूबर 2016, 3:06 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार (23 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में उम्दा पारी खेल मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। कोहली ने 134 गेंदों पर 16 चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 154 रन ठोके। यह कोहली का 26वां शतक है और वे इस मामले में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा से आगे निकल गए।

कोहली अब तीन बल्लेबाजों से ही पीछे हैं। 27 वर्षीय कोहली के खाते में 37 अर्धशतक भी हैं। कोहली के 174 वनडे में 52.90 के औसत व 90.49 के स्ट्राइक रेट के साथ 7460 रन हो गए हैं। कोहली का टॉप स्कोर 183 रन है।

आईए अब देखें वनडे में कोहली के अलावा सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


यह भी पढ़े :धोनी 15वीं बार रन आउट, ये 10 सबसे ज्यादा शिकार

यह भी पढ़े :साउदी नं.1, ये हैं सबसे ज्यादा पिटने वाले 10 गेंदबाज

सचिन तेंदुलकर (भारत)

करिअर : 1989 से 2012
वनडे : 463
रन : 18426
टॉप स्कोर : नाबाद 200 रन
औसत : 44.83
अर्धशतक : 96
शतक : 49



यह भी पढ़े :धोनी ने पार किया यह आंकडा, देखें टॉप 10

यह भी पढ़े :इन 3 को पछाड़ यूनुस ऐसे बने न.1 बल्लेबाज

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी)

करिअर : 1995 से 2012
वनडे : 375
रन : 13704
टॉप स्कोर : 164 रन
औसत : 42.03
अर्धशतक : 82
शतक : 30



यह भी पढ़े :IPL को लेकर वॉ ने खिलाडिय़ों को दी ये नसीहत

यह भी पढ़े :साउदी नं.1, ये हैं सबसे ज्यादा पिटने वाले 10 गेंदबाज

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका, एशिया)

करिअर : 1989 से 2011
वनडे : 445
रन : 13430
टॉप स्कोर : 189 रन
औसत : 32.36
अर्धशतक : 68
शतक : 28



यह भी पढ़े :साउदी नं.1, ये हैं सबसे ज्यादा पिटने वाले 10 गेंदबाज

यह भी पढ़े :इन 3 को पछाड़ यूनुस ऐसे बने न.1 बल्लेबाज

कुमार संगकारा (श्रीलंका, एशिया, आईसीसी)

करिअर : 2000 से 2015
वनडे : 404
रन : 14234
टॉप स्कोर : 169 रन
औसत : 41.98
अर्धशतक : 93
शतक : 25



यह भी पढ़े :धोनी ने पार किया यह आंकडा, देखें टॉप 10

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका)

करिअर : 2005 से जारी
वनडे : 206
रन : 8742
टॉप स्कोर : नाबाद 162 रन
औसत : 53.63
अर्धशतक : 48
शतक : 24



यह भी पढ़े :लक्ष्मण-संगकारा के बराबर आए कुक, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)

करिअर : 2008 से जारी
वनडे : 140
रन : 6519
टॉप स्कोर : 159 रन
औसत : 51.33
अर्धशतक : 30
शतक : 23



यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :लक्ष्मण-संगकारा के बराबर आए कुक, ये हैं टॉप-10

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज, आईसीसी)

करिअर : 1999 से जारी
वनडे : 269
रन : 9221
टॉप स्कोर : 215 रन
औसत : 37.33
अर्धशतक : 47
शतक : 22



यह भी पढ़े :धोनी 15वीं बार रन आउट, ये 10 सबसे ज्यादा शिकार

यह भी पढ़े :IPL को लेकर वॉ ने खिलाडिय़ों को दी ये नसीहत

सौरव गांगुली (भारत, एशिया)

करिअर : 1992 से 2007
वनडे : 311
रन : 11363
टॉप स्कोर : 183 रन
औसत : 41.02
अर्धशतक : 72
शतक : 22



यह भी पढ़े :IPL को लेकर वॉ ने खिलाडिय़ों को दी ये नसीहत

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

करिअर : 1999 से 2016
वनडे : 330
रन : 10290
टॉप स्कोर : नाबाद 161 रन
औसत : 39.27
अर्धशतक : 47
शतक : 22

यह भी पढ़े :धोनी 15वीं बार रन आउट, ये 10 सबसे ज्यादा शिकार

यह भी पढ़े :IPL को लेकर वॉ ने खिलाडिय़ों को दी ये नसीहत