हुड्डा प्लॉट्स के लिए पहली बार करेगा ई-ऑक्शन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 अक्टूबर 2016, 1:24 PM (IST)

गुडगांव। शहर के सेक्टर एरिया में प्रॉपर्टी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। हुडा यानि हरियाणा अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने 6 सेक्टरों के 48 रेजिडेंशल प्लॉट को ई-ऑक्शन से बेचने का प्लान तैयार किया है। फि़लहाल हुडा का खजाना बिल्कुल खाली हो चुका है अकेले गुडग़ांव में ही विकास कार्यों को करवाने के लिए इस विभाग को करीब 30 हजार करोड़ रूपये की आवश्यकता है, अब विभाग को घाटे से उबारने के लिए पहली बार रेजिडेंशल प्लॉट को मार्केट रेट के हिसाब से ई-ऑक्शन से बेचने का फैसला लिया गया है। हुडा एक नॉनप्रॉफिट अथॉरिटी है। जिसके चलते अब तक हुडा अधिकारी ड्रा के माध्यम से लोगों को प्लॉट अलॉट करते थे और सिर्फ कमर्शियल प्रॉपर्टी को ही नीलामी के माध्यम से बेचा जाता था। लेकिन अब रेजिडेंशल प्लॉट को भी नीलामी से बेचा जा रहा है। गुडग़ांव में 6 सेक्टरों के 48 रेजिडेंशल प्लॉट की ई-ऑक्शन 8 और 15 नवंबर को होगी ।



यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना

यह भी पढ़े :मुगलकाल का सेट,सतरंगी पोशाकें, फैशन के जलवे,SEE PHOTOS