टॉप-10 में 3 भारतीय, शाकिब भी हुए शामिल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 23 अक्टूबर 2016, 3:08 PM (IST)

नई दिल्ली। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में एक उपलब्धि अपने नाम की। शाकिब ने टेस्ट में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। शाकिब टेस्ट क्रिकेट में यह आंकड़ा छूने वाले बाएं हाथ के 10वें स्पिनर बन गए हैं। वर्ष 2007 में डेब्यू करने वाले शाकिब के 43 टेस्ट में 32.64 के औसत व 2.93 के इकोनोमी रेट के साथ 154 विकेट हो गए हैं। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36/7 विकेट है। शाकिब 15 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट चटका चुके हैं।

अब हम नजर डालेंगे टेस्ट में 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले 9 और बाएं हाथ के स्पिनर्स के प्रदर्शन पर :-


यह भी पढ़े :लक्ष्मण-संगकारा के बराबर आए कुक, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :धोनी 15वीं बार रन आउट, ये 10 सबसे ज्यादा शिकार

डेनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड, आईसीसी)

करिअर : 1997 से 2014
टेस्ट : 113
विकेट : 362
औसत : 34.36
इकोनोमी : 2.59
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 87/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 20 बार




यह भी पढ़े :मोहाली में मैदान मारने की चुनौती, देखें 10 वनडे

यह भी पढ़े :धोनी 15वीं बार रन आउट, ये 10 सबसे ज्यादा शिकार

रंगना हेराथ (श्रीलंका)

करिअर : 1999 से जारी
टेस्ट : 73
विकेट : 332
औसत : 28.71
इकोनोमी : 2.77
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 127/9 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 26 बार



यह भी पढ़े :मोहाली में मैदान मारने की चुनौती, देखें 10 वनडे

यह भी पढ़े :इन 3 को पछाड़ यूनुस ऐसे बने न.1 बल्लेबाज

डेरेक अंडरवुड (इंग्लैंड)

करिअर : 1966 से 1982
टेस्ट : 86
विकेट : 297
औसत : 25.83
इकोनोमी : 2.10
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 51/8 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 17 बार




यह भी पढ़े :धोनी 15वीं बार रन आउट, ये 10 सबसे ज्यादा शिकार

यह भी पढ़े :मोहाली में मैदान मारने की चुनौती, देखें 10 वनडे

बिशन सिंह बेदी (भारत)

करिअर : 1966 से 1979
टेस्ट : 67
विकेट : 266
औसत : 28.71
इकोनोमी : 2.14
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 98/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 14 बार




यह भी पढ़े :साउदी नं.1, ये हैं सबसे ज्यादा पिटने वाले 10 गेंदबाज

यह भी पढ़े :धोनी 15वीं बार रन आउट, ये 10 सबसे ज्यादा शिकार

टोनी लॉक (इंग्लैंड)

करिअर : 1952 से 1968
टेस्ट : 49
विकेट : 174
औसत : 25.58
इकोनोमी : 2.03
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 35/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 9 बार




यह भी पढ़े :लक्ष्मण-संगकारा के बराबर आए कुक, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

इकबाल कासिम (पाकिस्तान)

करिअर : 1976 से 1988
टेस्ट : 50
विकेट : 171
औसत : 28.11
इकोनोमी : 2.21
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 49/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 8 बार




यह भी पढ़े :मोहाली में मैदान मारने की चुनौती, देखें 10 वनडे

यह भी पढ़े :साउदी नं.1, ये हैं सबसे ज्यादा पिटने वाले 10 गेंदबाज

मोंटी पनेसर (इंग्लैंड)

करिअर : 2006 से 2013
टेस्ट : 50
विकेट : 167
औसत : 34.71
इकोनोमी : 2.78
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 37/6 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 12 बार




यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :वनडे में इन 10 के नाम सर्वाधिक फिफ्टी, धोनी...

विनू मांकड़ (भारत)

करिअर : 1946 से 1959
टेस्ट : 44
विकेट : 162
औसत : 32.32
इकोनोमी : 2.13
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 52/8 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 8 बार




यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :धोनी 15वीं बार रन आउट, ये 10 सबसे ज्यादा शिकार

रवि शास्त्री (भारत)

करिअर : 1981 से 1992
टेस्ट : 80
विकेट : 151
औसत : 40.96
इकोनोमी : 2.35
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 75/5 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 2 बार

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :धोनी 15वीं बार रन आउट, ये 10 सबसे ज्यादा शिकार