लगातार दूसरे दिन निजी काॅलेज रहे बंद

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 अक्टूबर 2016, 2:56 PM (IST)

फरीदकोट। जोइंट एक्शन कमेटी के फैसले के तहत शनिवार को दूसरे दिन भी पंजाब के सभी निजी काॅलेज बंद रहे। दूसरे दिन फरीदकोट में निजी काॅलेज संचालकों के साथ स्टाॅफ ने फरीदकोट विधायक के घर के बाहर प्रदर्शन किया और विधायक दीप मल्होत्रा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आदेश ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के कुलदीप सिंह बरार ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से छात्र छात्राओं को जो स्काॅलरशिप दी जाती है। उसमें लगभग 480 करोड़ रुपए निजी काॅलेजों के बकाया है। जिसकी वजह से अब निजी काॅलेजों को चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि कई छात्र तो काॅलेज शिक्षा पूरी कर जा चुके हैं। लेकिन उनकी स्काॅलरशिप की रकम अभी तक बकाया है। विधायक दीप मल्होत्रा ने मुख्यमंत्री से बात कर मामले में उचित निर्णय लिए जाने का भरोसा दिलाया।


यह भी पढ़े :गायत्री प्रजापति पर महिला का आरोप- 3 साल से मेरा रेप किया, अब बेटी पर नजर

यह भी पढ़े :सिपाही ने नशे की हालत में ख़ाकी को किया शर्मसार, देखिए वीडियो