गेस्ट हाउस और हेल्थ क्लब को किया सील

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 अक्टूबर 2016, 2:18 PM (IST)

गुडग़ांव। गुडग़ांव-सोहना रोड पर सेक्टर 49 स्थित उप्पल साउथ एंड कॉलोनी में डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लेनर इंफोर्समेंट की टीम ने शनिवार को दो मकानों को सील कर दिया। इन मकानों में एक मकान में गेस्ट हाउस व दूसरे में हेल्थ क्लब चल रहा था, वहीं दो मोबाइल टावर भी सील किए गए है।
उप्पल साउथ एंड कॉलोनी के एक व्यक्ति ने सीएम विंडो पर शिकायत दी थी कि उसकी कॉलोनी के मकानों में कॉमर्शियल एक्टीविटी चल रही हैं, जिससे आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। इन मकानों में गेस्ट हाउस, पीजी, हेल्थ क्लब, डांस स्कूल और प्ले स्कूल चलाए जा रहे हैं। वहीं कॉलोनी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से भी डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लेनर को शिकायत की गई थी। लोगों का आरोप था कि इन कॉमर्शियल एक्टीविटी की वजह से कॉलोनी में असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता था, जिससे सिक्योरिटी का खतरा बना रहता है।
आरडब्ल्यूए और सीएम विंडो की शिकायत के बाद डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लेनर ने इस कॉलोनी के एस ब्लॉक में 26 मकानों को नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद 14 मकानों में कॉमर्शियल एक्टीविटी बंद कर दी गई थी। 12 मकानों में से एक मकान में गेस्ट हाउस और दूसरे में मोबाइल टावर चलाया जा रहा था, जिसे सील कर दिया गया है। डीटीपीई और पुलिस की टीम पहुंचने के बाद गेस्ट हाउस को खाली करवाया, इसके अलावा दो मकानों के ऊपर लगे मोबाइल टावर को भी सील कर दिया। वहीं 8 मकानों के लोगों द्वारा शपथ पत्र दायर कर एक सप्ताह का समय मांगा गया था। उन्हें समय दे दिया गया है। डीटीपीई के अधिकारी के अनुसार समयावधि पूरी होने के बाद यदि इनमें कॉमर्शियल एक्टीविटी बंद नहीं की तो इन्हें भी सील कर दिया जाएगा। डीटीपीई के अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार विभाग द्वारा समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।


यह भी पढ़े :सगाई में हिस्सा लेने जा रहे थे, हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख-पुकार

यह भी पढ़े :पीएम मोदी ने किसे फ़ोन कर खुद रखा नन्ही बच्ची का नाम