चार सदस्यीय कमेटी करेगी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट की जांच

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016, 11:40 AM (IST)

गुडगांव। गुडग़ांव के सेक्टर 37 डी में बीपीटीपी के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट पार्क सरीन की जांच को लेकर अलॉटी ग्रीवेंस रेडरेसल फोरम के चेयरमैन और डिप्टी कमिश्नर टीएल सत्यप्रकाश ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी अगले 20 दिन के अंदर डीसी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप देगी। बिल्डर पर आरोप है कि एक तो उसने रेजिडेंशल प्रोजेक्ट के कब्जा देने में चार साल की देरी की और अब भी पानी, बिजली, सीवर, पार्क, फायर इक्यूपमेंट आदि का इंतजाम नहीं है। लोगों की शिकायत के बाद ही इस कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में डिस्टि़क्ट टाउन प्लानर और फायर ऑफिसर के अलावा हुडा और बिजली निगम के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सम्मलित है।



यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

यह भी पढ़े :...जब दुल्हन की निकली 5 साल की बेटी और 4 पति