सुहागिनों ने मनाई करवा चौथ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 11:03 PM (IST)

नवांशहर। करवाचौथ के पवित्र त्योहार को लेकर बुधवार को भी बाजार सजे थे और करवा चौथ की खरीदारी करने बड़ी संख्या में महिलाएं घरों से निकली। बड़ी संख्या में महिलाओं ने करवा, चूड़ी, बिंदी, कपड़े, छलनी और अन्य सामान की खरीदारी की।
बाजारों के साथ सैलूनों व ब्यूटी पार्लरों में भी महिलाओं की बड़ी भीड़ नजर आई। शहर के बाजारों में सड़क किनारे जगह-जगह मेंहदी लगाने व लगवाने वालों की भीड़ जुटी रही।महिलाओं ने व्रत रखकर मंदिरों व धार्मिक स्थानों पर पूजा अर्चना की। कोठी रोड व कच्चा टोबा मंदिर में व्रत रखकर सुहागिनों ने अपने सुहाग की मंगल कामना की। बुधवार को भी भारी भीड़ के कारण शहर के बंगा रोड, तारा आइस फैक्ट्री रोड, कोठी रोड, गीता भवन रोड, रेलवे रोड, कमेटी बाजार में यातायात भी प्रभावित रहा। शहर के कुलाम रोड स्थित कच्चा टोबा शिव मंदिर, दाना मंडी शिव मंदिर, स्नेही मंदिर, बाबा बालक नाथ मंदिर, कोठी रोड के मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा करने वाली सुहागिनों की भीड़ लगी रही। घरों में पूजा के दौरान सुहागिन महिलाओं की ओर से करवाचौथ की कथा सुना कर करुए भी बदले गए।

ऐसा करने से अगले जन्म में मिलता है भरा-पूरा परिवार

इन जानवरों को पालने से होती है धन की वर्षा

स्नेही मंदिर के पं. हर्षवर्धन भट्ट ने बताया कि यह करवाचौथ पर महा संयोग 100 साल बाद आया है। इस बार बुधवार को आए इस पर्व पर शुभ कार्तिक मास का रोहिणी नक्षत्र है। चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में रहेगा तथा बुध अपनी कन्या राशि में रहेगा। वहीं इस दिन गणेश चतुर्थी और कृष्ण जी की रोहिणी नक्षत्र भी है। बुधवार गणेश जी और कृष्ण जी दोनों का दिन है। यह अदभुत संयोग करवाचौथ के व्रत को और भी फलदायी बना रहा है। इस दिन पति की लंबी उम्र के साथ संतान सुख भी मिल सकता है। उन्होंने बताया कि व्रत रखने वाली स्त्री को लाल और पीले कपड़े पहनना विशेष फलदायी होता है।

ऐसा करने से अगले जन्म में मिलता है भरा-पूरा परिवार

यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी