पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का शीघ्र करें निस्तारण : कलेक्टर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 10:34 PM (IST)

श्रीगंगानगर। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दीपावली पर्व से पूर्व दर्ज समस्त प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण होना चाहिए। इसके अलावा दर्ज प्रकरण 60 दिन से ज्यादा समय के नहीं होने चाहिए। समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर पी.सी. किशन ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों का निपटारा किया गया है, उनका वेरीफिकेशन भी होना चाहिए। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में से शिक्षा विभाग के 9, रसद के 25, वन के 4, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 16, प्रारंभिक शिक्षा के 14, समाज कल्याण के 14, जल संसाधन के 127, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के 4, पीएमओ के 5, पुलिस के 69, राजस्थान रोडवेज के 4 प्रकरण लंबित है, जिन्हें दीपावली पर्व से पूर्व निस्तारित किया जाए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बिमारियों के संबंध में सतर्क रहने के निर्देश दिए। जिले में 9 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की नियमानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि शहर की 31 वार्डों में फोगिंग मशीन से छिडक़ाव किया गया है। प्रतिदिन 3 वार्डों में छिडक़ाव किया जा रहा है। पेयजल विभाग को लगातार पेयजल के नमूने लेने के निर्देश दिए हैं। नागरिक सुरक्षा विभाग की बैठक लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि किसी तरह की आपदा से नागरिकों का बचाव करने के लिए नागरिक सुरक्षा विभाग को अपडेट रहना चाहिए तथा समय-समय पर अपनी तैयारियों की समीक्षा करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी तरह की आंतरिक व बाहरी विपदा के समय नागरिकों की रक्षा के लिए सभी विभागों का आपसी तालमेल तथा एक टीम के रूप में सदैव तैयार रहना चाहिए। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों को अपने विभाग से संबंधित सूचनाएं अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।


...जब दुल्हन की निकली 5 साल की बेटी और 4 पति

यहां सुहाग उजड़ने के भय से नहीं करती महिलाएं करवा चौथ का व्रत