परकोटा गणेश जी के सजी फूल बंगला झांकी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 10:07 PM (IST)

जयपुर। चांदपोल स्थित परकोटे वाले गणेश मंदिर बुधवार को जयकारों से गुंजयमान हो गया। इस अवसर पर मंदिर महंत कैलाश चन्द शर्मा के सान्निध्य में गणेश जी महाराज का सुबह विधिवत अभिषेक के बाद विभिन्न आयोजन हुए। इस अवसर पर मंदिर स्थित प्राचीन गणेश जी महाराज का मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत अभिषेक पूजा का आयोजन हुआ। गणेश जी महाराज को दूध, दही, घी, शहद, बूरा, गुलाब जल और अनेक द्रव्यों से महास्नान कराया गया। इसके बाद गणपति को नवीन पोशाक धारण करवाकर पुष्प बंगले में विराजित कर छप्पन भोग झांकी सजाई गई। मंदिर में भक्तों ने बड़ी संख्या में बारी-बारी से दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण गणपति स्त्रोत अष्टोत्तरशतनाम और जयकारों से गुंजायमान रहा। सामूहिक रूप से हुई प्रथम पूज्य की आराधना में जन समूह उमड़ा। भक्तों ने भगवान गणेश जी से सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर के प्रवक्ता पंडित अमित शर्मा ने बताया कि आयोजन के तहत शाम को मंदिर प्रांगण में ख्यातनाम भजन गायकों की ओर से गणेश जी के भजनों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर शाम को आयोजित महाआरती में सभी भक्तों ने सामूहिक रूप से गणेश जी की आरती की। भक्तों ने प्रथम पूज्य को मनोकामना पूर्ति के लिए दूर्वा, हल्दी, प्रसाद और भेंट अर्पित की।



ये क्या! विद्या बालन हो गईं वॉन्टेड...

आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना