पंजाब व यूटी मुलाजिम संघर्ष कमेटी ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 10:06 PM (IST)

नवांशहर। पंजाब व यूटी मुलाजिम संघर्ष कमेटी की ओर से बुधवार को डीसी दफ्तर के आगे धरना-प्रदर्शन किया गया। बाद में चंडीगढ़ चौक में पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया। राज्य कन्वीनर भूपिंदर सिंह वड़ैच और जिला कन्वीनर कुलदीप सिंह की अगुवाई में रैली को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पंजाब में ठेकेदारी सिस्टम बंद करने और कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स व मनरेगा मुलाजिमों को तुरंत पक्का किया जाए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र के सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट जारी होने के बावजूद पंजाब में वेतन आयोग का गठन नहीं किया गया। 50 प्रतिशत डीए बेसिक वेतन में जोड़कर तुरंत अंतरिम राहत की घोषणा की जाए। 23 महीनों के डीए का बकाया तुरंत दिया जाए। अगर सरकार ने मांगों को लागू नहीं किया और मुलाजिम विरोधी पत्र वापस न लिए तो 27 अक्टूबर को मोहाली में सैकड़ों मुलाजिम गिरफ्तारी देंगे। अगर फिर भी सरकार नहीं मानी तोे 7 नवंबर को मोहाली में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। इस धरने को नानकदास जंगलात मुलाजिम यूनियन, परमिंदर सिंह , मोहन सिंह पूनियां, मुलखराज शर्मा, गुरदियाल सिंह , देशराज बज्जो, राज कुमार, हरप्रीत कौर, परमजीत कौर, किरण कुमारी, बलजीत कौर, निर्मल जीत, सुरेंदर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार

छात्र नेता को निर्वस्त्र कर पीट रही लड़की, फोटो वायरल