70 नोबेल विजेता हिलेरी के पक्ष में आए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 9:44 PM (IST)

वाशिंगटन। कम से कम 70 नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि आजादी को सुरक्षित रखने और संवैधानिक सरकार को बचाए रखने के लिए उनका चुना जाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सशक्त समर्थन एक पत्र के जरिए मंगलवार को मिला है जिस पर विज्ञान, औषधि और अर्थशास्त्र जैसे क्षेत्रों की इन महान हस्तियों के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने कहा है कि हिलेरी ऎसी उम्मीदवार हैं जो सबसे अच्छे ढंग से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश के महत्व को समझती हैं, खासकर ऎसे समय में जब दुनिया कई मोर्चो पर चुनौतियों का सामना कर रही है।



Exclusive:सपा में नया बवाल,युवा नेता आलाकमान की खिलाफत पर उतरे!

छात्र नेता को निर्वस्त्र कर पीट रही लड़की, फोटो वायरल


इस पत्र में हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के नाम का कोई जिक्र नहीं किया गया है लेकिन कहा गया है कि ऎसी नीतियां जिनमें वैज्ञानिक ज्ञान के मूल्यांकन का अभाव झलकता है, वे अमेरिका की प्रतिष्ठा और राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। पत्र में कहा गया है कि हमें एक ऎसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो ऎसी नीतियों का समर्थन करे और उन्हें आगे बढाए जिससे विज्ञान और प्रौद्योगिकी हमारे देश में फैले और महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले का आधार मुहैया कराए।



हरियाणा में नया जिला होगा चरखी दादारी, मेवात नहीं नूंह होगा नया नाम

ये क्या! विद्या बालन हो गईं वॉन्टेड...


नोबेल पुरस्कार विजेताओं में रसायनशास्त्री पीटर अग्रे, अर्थशास्त्री रॉबर्ट जे शिलर और भौतिकशास्त्री राबर्ट वुडरो विल्सन जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। इन लोगों ने पूरी दुनिया के लिए चिंता के विषय जैसे कैंसर और अल्जाइमर जैसी बीमारियां और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं का उल्लेख किया है जिनमें अमेरिकियों को निवेश करने और नवोन्मेष की जरूरत है। नोबेल पुरस्कार विजेताओं का हिलेरी को समर्थन देना कोई नई बात नहीं है। शिक्षाविदों का डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों के प्रति झुकाव रहता है। पत्र में कहा गया है कि होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का हमारे देश और दुनिया के भविष्य पर बहुत गहरा प्रभाव पडेगा। (आईएएनएस)

सपा विधायक की रासलीला, बार-बालाओं पर लुटा रहे हैं पैसे, SEE PIC

कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?