राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी का गठन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 8:50 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में नये शुरू होने वाले 8 मेडिकल काॅलेजों के संचालन के लिए राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी का गठन किया गया है। नये मेडिकल काॅलेजों के प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूर्ण कर आगामी दिसम्बर माह में मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया का निरीक्षण करवाया जायेगा। एमसीआई के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार आवश्यक पदों के सृजन का प्रस्ताव सोसायटी द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को सायं स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गयी। विशिष्ट शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ. पृथ्वीराज ने प्रस्तावित राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी का संस्था रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत 10 अक्टूबर को करवाया गया रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र स्वास्थ्य मंत्र को प्रस्तुत किया। राठौड़ ने नये मेडिकल काॅलेजों में मेडिकल टीचिंग फैकल्टी व अन्य कार्मिकों के चयन के लिए झालावाड़ मेडिकल काॅलेज की तर्ज पर बनाये गये नियुक्ति व सेवा नियम बनाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सोसायटी द्वारा नये मेडिकल काॅलेजों को निर्धारित समय सीमा में प्रारम्भ करने के चिकित्सा शिक्षा की फैकेल्टी सहित सभी पदों को निर्धारित मापदण्डों के अनुसार भरने के निर्देश दिये। डाॅ. पृथ्वीराज ने बताया कि नये मेडिकल काॅलेजों में डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के साथ ही एमसीआई प्रावधानो के अनुसार मेडिकल काॅलेज में कार्यरत चिकित्सकों की लेटरल एन्ट्री के तहत 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके पात्र चिकित्सकों को एसोसियेट प्रोफेसर एवं 18 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके पात्र चिकित्सकों को प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति दी जा सकेगी। साथ ही सेवा निवृत चिकित्सा शिक्षकों को 70 वर्ष की आयु तक पूर्ण वेतन पर रखने का भी प्रावधान किया गया है। वर्तमान में अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस पर 4 वर्ष असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अनुभवी चिकित्सा शिक्षकों को एसोसियेट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया जा सकेगा।विशिष्ट शासन सचिव ने बताया कि नये मेडिकल काॅलेजों के लिए प्राचार्य के चयन हेतु आगामी एक नवम्बर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साक्षात्कार आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह तक एमसीआई के मापदण्डों के अनुसार प्रथम चरण के निरीक्षण हेतु सभी पदों पर नियुक्तियां दे दी जायेगी।

Exclusive:सपा में नया बवाल,युवा नेता आलाकमान की खिलाफत पर उतरे!

छात्र नेता को निर्वस्त्र कर पीट रही लड़की, फोटो वायरल