व्यख्याताओं की कमी, प्राचार्य को दिया ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 8:36 PM (IST)

डूंगरपुर । जिला मुख्यालय स्थित वीर काली बाई कन्या महाविद्यायलय में बुधवार को छात्राओं ने व्यख्याताओं की कमी को लेकर प्राचार्य सोपा ज्ञापन दिया गया। वीकेबी कन्या महाविधयालय में छात्र संघ ज्ञापन देकर प्राचार्य को 10 दिन में मांगो को पूरा करने का दिया अल्टीमेटम दिया है। छात्र संघ अध्यक्ष दीपशिखा ने बताया की कन्या महाविद्यायलय में पहले से व्यख्याताओं की कमी है और उप्पर से जो व्यख्याता है उनका भी स्नानातरण अन्यत्र कर दिया है जिससे महाविधयालय में पढ़ रही छात्राओं को पढ़ाई में काफी मुश्किल हो रही है, हमारी मांग यही है की महाविद्यालय में खाली पड़े पदों को जल्द भरा जावे और जिन व्यख्यातों का स्नानातरण अन्यत्र कर दिया उसे निरस्त कर दिया जाए, अगर हमारी मांगो को 10 दिन में नहीं मानी गयी तो हम महाविद्यायलय पर ताला लगा कर प्रदर्शन करेंगे। महासचिव अनीता रोत, रेखा बरंडा,रीना कटारा,खुशबु रोत हेमा डामौर आदि ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौपा।



सपा विधायक की रासलीला, बार-बालाओं पर लुटा रहे हैं पैसे, SEE PIC

यहां सुहाग उजड़ने के भय से नहीं करती महिलाएं करवा चौथ का व्रत