परिषद की कार्रवाई में उजड़े घर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 8:26 PM (IST)

धौलपुर। नगर परिषद की ओर से कार्रवाई करते हुए बुधवार को महावली ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए करीब आधा दर्जन श्रमिको के झोपड़ीनुमा मकानों को ध्वस्त कर दिए। कार्यवाही में श्रमिकों झोपडी को नष्ठ कर दिया। श्रमिकों ने कहा की लोहे की वस्तुए बनाकर कर अपने परिवार का मुश्किल से गुजर बसर कर रहे हैं। नगर परिषद की टीम ने उनकी एक ना सुनी और अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
नगर परिषद के निरीक्षक ने बताया कि मेला ग्राउंड रोड के दोनों तरफ बने फुटपाथ श्रमिको ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। अतिक्रमण से शहर की सुन्दरता पूरी तरह से समाप्त हो रही थी और यातायात व्यवस्था ठीक न होने के चलते वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर जिले के नगर परिषद की टीम ने पिला पंजा चला कर अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त किया हैं.



हरियाणा में नया जिला होगा चरखी दादारी, मेवात नहीं नूंह होगा नया नाम

खास खबर EXCLUSIVE: युवा क्षत्रपों के हाथ में राजनीति की डोर