अब सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से बनेगी खाद, बचे पानी से होगी सिंचाई

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 7:32 PM (IST)

कन्नौज। प्रदेश सरकार ने अब सीवर के पानी से खेती सुधारने का खाका तैयार किया है। इसके लिए सरकार ने अपने चहेते जिले कन्नौज में ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शुरू करवाया है। कन्नौज में निर्माणाधीन इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के वेस्ट से खाद बनेगी और बचे हुए पानी से होगी खेतों की सिंचाई। इत्रनगरी में सीवर लाइन बिछाने की मुख्यमंत्री की ड्रीम स्कीम इस साल परवान चढ़ती दिख रही है।
सीवर से निकलने वाली गन्दगी से खेतों की सेहत सुधारने की नई स्कीम सरकार ने बनाई है। इसके लिए सरकार ने सीवर के अपशिष्ट डिस्पोज करने के लिए बनवाये जा रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को और आधुनिक बनाने की तैयारी की है।

कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?

Exclusive:सपा में नया बवाल,युवा नेता आलाकमान की खिलाफत पर उतरे!

24 करोड़ से बनने वाले इस आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से खाद बनाई जायेगी और इसके पानी को शुद्ध कर खेतों की सिंचाई की जायेगी। जल निगम के अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि यह प्लांट प्रदेश में बनने वाला पहला ट्रीटमेंट प्लांट है। बसपा सरकार में बजट की कमी के कारण मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का काम लटक गया था। 2012 में जब सपा दोबारा सत्ता में आयी तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी इस ड्रीम स्कीम को जल्द पूरा करवाने के जल निगम को निर्देश दिए। सीएम की निजी दिलचस्पी का नतीजा है कि शहर में डाली जा रही सीवर लाइनों का काम लगभग पूरा हो चुका है।

सपा विधायक की रासलीला, बार-बालाओं पर लुटा रहे हैं पैसे, SEE PIC

बॉलीवुड सेलिब्रिटी के हमशक्ल, खा जाएंगे धोखा!

मुख्यमंत्री की दिलचपी को देखते हुए जल निगम ने जिले में एक अनोखा प्रयोग किया है। जल निगम ने साधारण से बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का आधुनिकीकरण कर दिया। अब इस प्लांट से खाद बनाई जायेगी और बचे पानी को शुद्ध करके खेतों की सिंचाई की जायेगी।
कन्नौज के सांसद प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव का कहना है कि इसका फायदा ट्रीटमेंट प्लांट के आसपास रहने वाले हजारों किसानों को होगा। जल निगम के अफसरों की माने तो कन्नौज में प्लांट एक प्रयोग के तौर पर बनाया जा रहा है। अगर यह कामयाब रहता है तो सरकार अगले चरण में कई और शहरों को इस तरह के आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात दे सकती है।


ऐसा करने से अगले जन्म में मिलता है भरा-पूरा परिवार

Exclusive:सपा में नया बवाल,युवा नेता आलाकमान की खिलाफत पर उतरे!