डायन मामला : गुर्जर समाज के लोगों ने एसपी से की निष्पक्ष जांच की मांग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 7:19 PM (IST)

भीलवाड़ा। पंडेर कस्बे की एक महिला ने गुर्जर समाज के पंचों पर उसे डायन बताने के आरोप लगाया था। उसके विरोध में बुधवार को समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सभी आरोपों को निराधार बताते हुए निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई ने कहा कि 17 अक्टूबर को जहाजपुर तहसील में पंडेर थाने के बिहाड़ा ग्राम निवासी एक महिला ने समाज के पंचों पर उसे डायन बताने का आरोप लगाया था। इसमें ऐसा कोई मामला था ही नहीं और महिला ने यह बेबुनियाद आरोप लगाया था। उस परिवार में भाइयों का आपसी विवाद था और उसमें ही समाज की पंचायत बुलाई गई थी। इसमें दोनों पक्षों से समझाइश कर उन्हें प्रेम से रहने का निर्णय सुनाया था, लेकिन महिला ने उल्टे समाज के लोगों पर ही झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है।