डिअर जिन्दगी: बिना अली जफर, झुका निर्माता निर्देशक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 7:02 PM (IST)

उरी हमले के बाद फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध ने जोर पकड लिया है, जिसका नतीजा करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और फरहान अख्तर की फिल्म ‘रईस’ के प्रदर्शन में लोचा आना। पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध को देखते हुए अब उन फिल्मों के निर्माता निर्देशकों ने अपने कदम वापस लेने शुरू कर दिए हैं जिनकी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकार, तकनीशियन, गीतकार, संगीतकार या गायक काम कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ शाहरुख खान और गौरी शिंदे को भी करना पडा है अपनी फिल्म ‘डिअर जिन्दगी’ के लिए, जिसमें शाहरुख खान और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में हैं।

कहा जा रहा है कि फिल्म से पाकिस्तानी कलाकार अली जफर को पूरी तरह हटा दिया गया है। यह फिल्म आगामी 25 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म प्रदर्शन के वक्त किसी प्रकार की बाधा न आए इसके लिए यह योजना बनाई गई है कि फिल्म का ट्रेलर जारी नहीं किया जाएगा, बल्कि इसके छोटे-छोटे टीजर जारी किए जाएंगे, जिन्हें देखकर दर्शकों में इस फिल्म को देखने की जिज्ञासा पैदा होगी, जिसका फायदा बॉक्स ऑफिस पर मिलेगा। यह आइडिया गौरी शिंदे को निर्माता शाहरूख खान ने दिया है।

हाल ही में अपने एक बयान में गौरी शिंदे ने कहा कि हम एक नया प्लान लेकर आ रहे हैं जहां हम ट्रेलर की जगह छोटे छोटे टीजर दिखाएंगे और इन टीजर से लोग फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहेंगे। जब उनसे फिल्म में अली जफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहीं पर भी उनका नाम नहीं लिया, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म से अली जफर के समस्त दृश्यों को सम्पादन की टेबल पर काट दिया गया है।

वैसे बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों और अनाधिकृत तौर पर बॉक्स ऑफिस गणित पर नजर रखने वाले व्यक्तियों का कहना है कि यह फिल्म इस साल का दूसरा सबसे बडा सरप्राइज धमाका होगी। इससे पहले ‘एम.एस.धोनी अनटोल्ड स्टोरी’ सरप्राइज धमाका साबित हो चुकी है। आलिया भट्ट और शाहरूख खान अभिनीत इस फिल्म की सबसे बडी यूएसपी हैं गौरी शिंदे, जिनकी पिछली फिल्म ‘इंगलिश विंगलिश’ बॉक्स ऑफिस पर चमत्कारिक साबित हुई थी। इस फिल्म से उन्होंने श्रीदेवी की वापसी करवाई थी।

कहा जा रहा है कि ‘डिअर जिन्दगी’ भी कुछ ऐसा ही कमाल शाहरुख खान के लिए करेगी, जो इन दिनों अपनी विफलता के चलते खासे तनाव में हैं। उनकी पिछली दो फिल्में—दिलवाले और फैन—बॉक्स ऑफिस पर वो कामयाबी नहीं पा सकी थीं, जो शाहरुख खान की अन्य फिल्मों को मिलती है। अगर फिल्म वाकई अच्छी निकली तो फिल्म में 100 करोड़ क्लब के सारे नुस्खे मौजूद हैं।