एसओजी के हत्थे चढ़ा कुख्यात गैंग लीडर राजू ठेठ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 6:50 PM (IST)

जयपुर । एसओजी ने कुख्यात गैंग लीडर राजू ठेठ को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी उमेश मिश्रा ने बताया कि बीते साल नवंबर 2015 में पुलिस थाना नीमकाथाना सीकर में सुभाष गुर्जर ने राजू ठेठ के विरूद्ध एक जमीन संबंधी प्रकरण में टेलिफोन से 25 लाख रूपये मांगने एवं जान से मारने की धमकी बाबत एक प्रकरण दर्ज करवाया था। जिला पुलिस द्वारा अनुसंधान के दौरान प्रकरण में लिप्त राजू ठेठ गिरोह के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया । इसके बाद सरगना राजू ठेठ और मनोज ओला के विरूद्ध जांच जारी थी। मिश्रा ने बताया कि इस मामले में वांछित 50,000 रू. के ईनामी अभियुक्त मनोज ओला को इसी माह एटीएस एवं एसओजी करके सीकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद एसओजी द्वारा मामले के मुख्य अभियुक्त राजू ठेठ को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से घटना व उसके गिरोह की गतिविधियों के संबंध में पूछताछ जारी है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जायेेगा।
उन्होने बताया कि राज्य में राजू ठेठ गिरोह एवं आनंदपाल गिरोह सक्रिय हैं। इनके सदस्यों में परस्पर रंजिश होने के कारण कई गंभीर वारदात घटित होती रही हैं, जिनमें सीकर व बीकानेर जेल में घटित हुई वारदात महत्वपूर्ण है। राजू ठेठ के विरूद्ध हत्या, अपहरण, लूट, शराब की तस्करी, चुनावों के दौरान हिंसा व व्यवधान पैदा करने संबंधी दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक प्रकरण सीकर व नागौर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।