पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ के बाद इंजीनियर को छुड़ाया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 6:38 PM (IST)

पानीपत। यहां रिफायनरी टाउनशिप में आफिसर के पद पर तैनात वैभव मीणा के छोटे भाई 22 वर्षीय इंजीनियर सिद्धार्थ का रिफायनरी टाउनशिप पानीपत से अपहरण कर लिया। आरोपियों ने उसे छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस ने आरोपियों से मुठभेड के बाद इंजीनियर को सकुशल छुड़ा लिया।
पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने चार स्पेशल टीमों को सर्च आपरेशन में लगाया और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपियों ने सिद्धार्थ को झज्जर जिले के मछरौली गांव के कैद किया हुआ था। आरोपी के पास से 315 बोर की पिस्तौल ,6 लाख रुपये व एक मोबाइल बरामद
किये। 22 वर्षीय सिद्धार्थ 16 अक्टूबर की रात को जब वह मेस से खाना खा कर निकल रहा था तभी 3 लड़को ने चाकू की नोक पर उसका अपहरण कर घरोंदा के खेतों में ले गए। उसे अगले दिन झज्जर के गांव मछरौली में अपने मामा के खेतों में छिपा कर रखा । सिद्धार्थ के पिता जयपुर दूरदर्शन में इंजीनियर है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने चार टीम बनाकर तलाश
शुरू की ।

अपहरणकर्तार्ओं ने ने हेमराज से फ़ोन से 20 लाख रूपये की फिरौती मांगी और उन्हें झज्जर रेवाड़ी रोड पर पैसे लाने को कहा। अगले दिन जब दुबारा फोन आया तो हेमराज ने इतने पैसे
देने से मना कर दिया तब मोल भाल हुआ। सौदा 6 लाख में पटने पर हेमराज ने पुलिस को सूचना दी। अपहरणकर्ता जैसे ही सिद्धार्थ को लेकर रुपए लेने पहुचे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन 3 आरोपी सोनू ,मोनू व् संजय भागने में सफल हो गए और पुलिस के हाथ एक आरोपी सोनू आया। इस कामयाबी से खुश होकर पुलिस अधीक्षक ने दोनों उप पुलिस अधीक्षक को सम्मान पत्र देने का फैसला लिया