शहर के बाहर हों आतिशबाजी के गोदाम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 6:41 PM (IST)

बारां। हिन्दू जागरण मंच की ओर से बुधवार को जिला कलेक्टर कानाराम को ज्ञापन सौंपकर शहर में स्थित आतिशबाजी के गोदामों को आबादी से दूर स्थानांतरित करने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश खुराना ने बताया कि गत दीपावली के के दौरान शहर के मेन बाजार में आतिशबाजी से आग लग गई थी। जिस पर दमकल की मदद से काबू पाया गया था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस वर्ष भी व्यापारियों ने आतिशबाजी के गोदाम शहर में ही बनाए हुए हैं। ऐसे में जोखिम और भी बढ़ गया है। ज्ञापन में गोदाम शहर से बाहर और बिना लाइसेंस आतिशबाजी के कारोबार करने पर रोक लगाने की मांग की गई है।एसडीएम ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में रामावतार बैरवा, भुवनेष जैन, रामविलास मीणा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष धनराज पटेरिया आदि शमिल थे।