ट्विटर पर उलझ गए मांजरेकर और सानिया मिर्जा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 6:29 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने लगातार 80 हफ्तों तक डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दुनिया की नंबर वन पोजिशन पर रहने का नया रिकॉर्ड कायम किया है। सानिया ने इस उपलब्धि की जानकारी मंगलवार को ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की। इस पर उन्हें खूब बधाइयां मिलीं, लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर रंग में भंग डाल दिया।

सानिया ने लिखा कि आज मैंने वल्र्ड नंबर वन खिलाड़ी के रूप में अपने 80 हफ्ते पूरे कर लिए. यह एक शानदार सफर रहा और इससे मुझे और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिल रही है। इस पर मांजरेकर ने ट्वीट किया कि कहीं आपका मतलब युगल में नंबर वन होने से तो नहीं है, बधाई। मांजरेकर की इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे एकल की तुलना में युगल की उपलब्धि को कितना कम आंकते हैं।
यह भी पढें:- अपने पहले टेस्ट में ऐसा खेले थे ये 11 सितारे

यह भी पढें:-
वीरू को पछाड़ नं.1 बने पुजारा, ये हैं टॉप-10

यह भी पढें:-
ऐसा है इन 11 घरेलू मैदानों पर भारत का रिकॉर्ड


सानिया को मांजरेकर की यह बात अखर गई और उन्होंने उनको जवाब देते हुए कहा कि आपको पता होना चाहिए कि मैं अब सिंगल्स नहीं खेलती, वैसे ये कॉमन सेंस की बात है। सानिया ने अपने मैचों की जानकारी से जुड़ा एक लेख भी मांजरेकर को भेजा। इस पर मांजरेकर ने लिखा कि आपने मुझ जैसे कम कॉमन सेंस वाले व्यक्ति को एक अहम जानकारी नहीं दी। मांजरेकर ने सानिया के आर्टिकल वाले ट्वीट का भी जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि हां, लेख में भी डबल्स में नंबर वन खिलाड़ी बताया गया है। मैं भी यही कहना चाहता था और अब मैं ऑफ स्टंप से बाहर जाती सभी गेंदों को छोड़ दूंगा।
यह भी पढें:- स्टेन की हुई खूब धुनाई, ये 10 रहे सबसे महंगे गेंदबाज

यह भी पढें:-
अश्विन ने इन्हें पछाड़ा, अब ये 7 गेंदबाज ही आगे