एसडीएम ने दुकानों से जब्त किए पॉलीथिन कैरी बैग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 5:57 PM (IST)

भरतपुर। प्रशासन ने बुधवार को पॉलीथिन कैरी बैग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएम शिवचरण मीना के नेतृत्व में शहर के कई हिस्सों से भारी मात्रा में पॉलीथिन कैरी बैग जब्त किए।
पॉलीथिन कैरी बैग के खिलाफ रोक के बावजूद शहर में इसकी बड़ी संख्या में खपत हो रही है। बुधवार को एसडीएम शिवचरण मीना नगर निगम के दस्ते के साथ निकले और शहर के कई हिस्सों में कार्रवाई की। इस दौरान उन्हें शहर की कई दुकानों व कुछ गोदामों में भारी संख्या में कैरी बैग मिले। कार्रवाई के दौरान व्यापारियों में हडक़ंप मच गया। निगम के कर्मचारियों ने दुकानों में घुस कर पॉलीथिन कैरी बैग जब्त किए। साथ ही व्यापारियों को पॉलीथिन कैरी बैग का उपयोग नहीं करने की सलाह दी।