नर्सेज गए हड़ताल पर, अस्पतालों में चरमराई व्यवस्था

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 4:35 PM (IST)

भरतपुर। राज्य में नर्सेज के 6,822 पदों को फिर से सृजित करने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर में आंदोलनरत राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के आह्वान पर यहां के नर्सेज के बुधवार से अनिश्चितकालीन धरने के साथ हड़ताल पर उतर जाने से अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल के तहत भरतपुर नर्सिंग एसोसिएशन के नर्सिंग कर्मियों ने जनाना अस्पताल के बाहर धरना शुरू किया। धरने के दौरान नर्सिंग कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। नर्सिंगकर्मियों का कहना है कि लंबे समय से नर्सिंगकर्मी राज्य सरकार से नर्सिंग संवर्ग के विलोपित 6822 पदों को पुन: बहाल करने, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने, नव पद स्थापित कार्मिकों का प्रोबेशन समाप्त करने सहित सात सूत्री मांगों को पूरी करने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है।