रैलियां देगी दक्षिण हरियाणा को सौगातें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 4:33 PM (IST)

मेवात। रैलियों से दक्षिणी हरियाणा के नसीब खुलने जा रहे हैं। गुड़गांव ,रेवाड़ी ,मेवात जिलों में रैलियों के माध्यम से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। गुड़गांव में स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर होने जा रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में गुड़गांव डवलपमेंट अथॉरिटी का एलान होना लगभग तय है।
इसी तरह आगामी 16 नवंबर को शहीदी दिवस के मौके पर रेवाड़ी में आयोजित शहीदी दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता रैली में शिरकत करेंगे। उसी दिन रेवाड़ी में सेना भर्ती केंद्र बनाने की घोषणा हो जाएगी। इसके अलावा सबसे पिछड़े मेवात जिले में भी इसी दिन रैपिड एक्शन फ़ोर्स का प्रशिक्षण केंद्र खोलने को हरी झंडी मिलेगी। इतना ही नहीं आगामी 23 अक्टूबर को नूंह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनसभा में कोटला झील के एरिया को बढ़ाने की बात मजबूती से रखी गई ,तो उनके अंतर्गत आने वाले एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से उसे तुरंत मंजूरी दे दी जाएगी। उक्त वक्तव्य केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहे। सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने इस इलाके में चुनाव के समय रेल लाने तथा कोटला झील का विकास करने का वायदा किया था। उन्होंने कहा कि धन के अभाव के कारण रेल लाइन आने में देरी हुई ,लेकिन अब वह समय पूरा हो चुका है। मेवात को रेल लाइन से जोड़ने की उन्होंने दो योजनाएं बनाई हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पलवल वाया मेवात रेवाड़ी तथा गुड़गांव वाया मेवात -अलवर रेल मार्ग बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार आम बजट में ही रेल बजट भी शामिल होगा। पूरी उम्मीद है कि इस बार मेवात को रेल लाइन से जोड़ दिया जायेगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैगाम लेकर आपके बीच आया हूं। गुड़गांव में 1 नवंबर को स्वर्ण जयंती के मौके पर होने वाली रैली में भारी संख्या में भाग लें। मेवात जिले का नाम नूंह करने पर भी उन्होंने सरकार का आभार जताया और लोगों को बधाई दी।