छात्रों ने किया प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 3:31 PM (IST)

अजमेर । एमडीएस विश्व विद्यालय के छात्र संघ और छात्रों ने बुधवार को प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। छात्रों का आरोप है कि हाल ही में विश्व विद्याल य की विज्ञप्ति में आरक्षण नीति की अवहेलना की गई है साथ ही जिन विभागों का संचालन ही नहीं हो रहा हे विश्व विद्यलाय प्रशासन ने उनकी भी भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाल दी है जिसका विरोध की जा रहा है ।
विश्व विद्यलाय द्वारा 8 सितम्बर को जारी की गई विज्ञप्ति में आरक्षण नीति की पालना को लेकर छात्र संघ लामबंध हो गया है । एनएसयुआई के बैनर तले छात्र संघ अध्यक्ष दीनाराम और पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया । छात्रों ने इस मामले में वाइस चांसलर कैलाश सोडानी को ज्ञापन सौंपा । उनका कहना है कि विज्ञप्ति में सभी पद अनारक्षित हे जो यूजीसी की गाइडलाईन की अवहेलना हे जिसका हम विरोध करते हे और मांग करते हे की बेकलॉग के पद भरे जाये जितनी बार भी भर्ती हुई है उसके कुल पदों की संख्या पर रोस्टर लगा कर ओबीसी ,एसटी, एससी, की पोस्ट को भरा जाये । उनका कहना है कि रोस्टर कमेटी में कन्वीनर आरक्षित वर्ग का होना चाहिए लेजिन एमडीएस यूनिवर्सिटी में नहीं है । इसके अलावा विज्ञप्ति में बताये गए कई विभाग ऐसे हे जिनका संचालन ही नहीं हो रहा है इसके बावजूद उनकी विज्ञप्ति निकल दी गई । छात्र संघ ने मांग की हे की पुरानी विज्ञप्ति को रद्द कर इन बिंदुओं पर विचार कर पुन: विज्ञप्ति जारी की जाये । अगर ऐसा नहीं किया गया तो छात्र संघ इस आंदोलन को तेज करेगा।