एसटीपी, रेनीवैल समेत बड़े प्रोजेक्ट नवंबर से पहले पूरे करने के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 3:14 PM (IST)

सोनीपत। हरियाणा भाजपा के मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने यमुना से शहर वासियों की प्यास बुझाने वाले रेनीवैल प्रोजेक्ट, गंदे पानी की निकासी के लिए ककराई रोड पर स्थापित हो रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वाहनों के दबाव को झेल रहे रोहतक रोड पुल के साथ निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवंबर माह में प्रस्तावित मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोनीपत रैली से पूर्व इन कामों को पूरा करवाना सुनिश्चित किया जाए । बुधवार को प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने जनस्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लेकर प्रत्येक उस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का मौके पर जाकर अवलोकन किया गया, जो लंबे समय से अधर में लटके हुए हैं और उनकी निर्माण समय सीमा पूरी हो चुकी है। ककरोई रोड पर स्थापित किए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शुरू होने से जहां शहर के लाइन पार इलाके की गंदे पानी की निकासी एवं सीवरेज की खस्ताहाल होने की परेशानी दूर होनी है। इस एसटीपी को पूरा करने में लग रहे समय पर असंतोष जताते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने अधिकारियों को इसे नवंबर से पूर्व पूरा कराने के निर्देश दिए। ककरोई रोड पर एसटीपी निर्माण में देरी पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने अधिकारियों से जानकारी मांगी। अधिकारियों ने बताया कि मिट्टी डलवाने के लिए 9 लाख रूपए का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजा गया है।

इस पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने मौके पर ही मुख्य अभियंता (लोक निर्माण विभाग हरियाणा ) राकेश मनोचा को फोन करके शीघ्र पैसा जारी करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को एसटीपी का पूरा कार्य 15 नवंबर से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रोहतक रोड निर्माणाधीन पुल का जायजा लिया। उन्होंने यमुना से सोनीपत शहर तक आने वाले पानी के लिए रेनीवैल प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उनके साथ अधिशासी अभियंता ईश्वर चंद जैन, अधीक्षण अभियंता श्रीकृष्ण दहिया, एसडीओ सूबे सिंह, जेई कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।