UP में 3.85 करोड़ परिवार को मिलेंगे राशन कार्ड, CM की फोटो पर विवाद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 2:47 PM (IST)

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय खाद्यान सुरक्षा योजना के अन्तर्गत राशन कार्ड वितरण की शुरुआत की। इस अवसर पर सीएम ने 100 पात्र परिवारों कोराशन कार्ड का वितरण किया। इस योजना से जल्द ही यूपी के 3.85 करोड़ से ज्यादा परिवार को लाभ मिलेगा। राशन कार्ड पर सीएम अखिलेश यादव की फोटो ने एक नये विवाद को खड़ा कर दिया है।
यह राशन कार्ड विशेष ढंग से तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस नए राशन कार्ड वितरण से सरकार गरीबों कि मदद कर रही है। वहीं यूपी में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार एवं मनमानी खाद्य एवं रसद विभाग में होता है। जिसे रोकने के लिया सीएम 3 नवम्बर को ई-पॉश मशीन लांच करेंगे।

आपको बता दें कि प्रदेश के 75 जिलों में यह योजना लागू हो चुकी है। लेकिन योजना के पात्रों के पास अब तक राशन कार्ड नहीं पहुंचे थे। इसके कारण पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पा रही थी। इस कारण कई परिवारों को तो यह पता भी नहीं था कि वह भी इस योजना में शामिल हैं।
हालांकि योजना के शुरूआती चरण में करीब 40 फीसदी पात्र परिवारों का राशन कार्ड तैयार करने का दावा किया गया था। लेकिन कागज की कमजोरी के कारण इसे वितरित नहीं किया जा सका। अब जब बांटने की बात आई, तो 12 करोड़ रूपए के खर्च से कार्डों पर प्लास्टिक कवर चढ़ाने की योजना बनाई गई।