प्रदेश में सामाजिक लड़ाई के लिए बीजेपी जिम्मेदार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 2:53 PM (IST)

भिवानी । प्रदेश में बिगड़े भाईचारे और सामाजिक लड़ाई के लिए सांसद दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की बीजेपी सरकार को जिम्मेवार बताया है। दुष्यंत ने आरोप लगाया कि इसके लिए सीएम ने सांसद राजकुमार सैनी को खुला छोड़ रखा है। साथ ही चेतावनी भरे लहजे में कहा कि स्याही मामले में इनसो के युवाओं का झूठा नाम पाया गया तो वो सांसद सैनी के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे। उन्होने कहा कि सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और राजकुमार सैनी पब्लिसिटी के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं जिन पर मीडिया ही रोक लगा सकती है। आपको बता दे कि सांसद दुष्यंत चौटाला बुधवार को भिवानी के बवानीखेड़ा हलके के कई गांवों का धन्यवादी दौरा करने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज प्रदेश में आतंकवाद से ज्यादा जातीय लड़ाई से ज्यादा खतरा है। उन्होने अपने दौरे के दौरान निनाण गांव में धर्मशाला के लिए दो लाख और जल्द ही पशु अस्पताल बनवाने की घोषणा की।