शिक्षक 05 नवम्बर तक प्रारूप 19 भरकर दें-मण्डलायुक्त

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 12:02 PM (IST)

झांसी| समस्त पात्र शिक्षक 05 नवम्बर 2016 तक नये सिरे से तैयार की जा रही निर्वाचक नामावलियों में नाम दर्ज कराने के लिए प्रारुप 19 में आवेदन करें ताकि निर्वाचक नामावली पूर्णतयः शुद्ध और पारदर्शी ढंग से तैयार हो सके। मण्डलायुक्त झांसी मण्डल के. राममोहन राव ने 01 नवम्बर 2016 के आधार पर उ.प्र. विधान परिषद के लिए इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को तैयार किया जाना हैं। अतः इलाहाबाद, कौशाम्बी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी व ललितपुर के सभी पात्र शिक्षक अति शीध्र प्रारुप 19 में आवेदन करें ताकि नयी मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों द्वितीय प्रकाशन 25 अक्टूबर को किया जा रहा है। नये सिरे से नामावली को तैयार किये जाने कि लिए अन्तिम तिथि 05 नवम्बर 2016 हैं।

अतः प्रत्येक पात्र व्यक्ति जो उक्त निर्वाचन क्षेत्र में अपना नाम पंजीकृत कराना चाहता है, तो वह फार्म 19 अपना आवेदन सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्ररीकरण अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 05 नवम्बर 2016 तक या उससे पूर्व जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र प्रारुप 19 निर्वाचक रजिस्ट्ररीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्ररीकरण अधिकारी/पदाभिहीत अधिकारियों के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।