बोरवेल से निकली कोमल लेकिन, गांव में छा गया शोक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 12:00 PM (IST)

अलवर। रैणी क्षेत्र के बैरेर गांव में स्थित बोरवेल में गिरी छह वर्षीय बालिका कोमल का शव क्षत-विक्षत अवस्था में नवें दिन बुधवार की शाम करीब चार बजे बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया। इसके तुरंत बाद बालिका का मौके पर ही पोस्टमार्टम कर शाम करीब 5:45 बजे दाह संस्कार कर दिया गया। एसडीएम सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि करीब 120 फीट गहरे बोरवेल से बुधवार की शाम चार बजे बालिका कोमल को मृत अवस्था में बाहर निकाल लिया गया। इसमें एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस एवं ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। बोरवेल में फंसी बालिका कोमल को निकालने के लिए बुधवार की सुबह नौ बजे कार्य शुरू किया गया। बोर में पानी डालकर टै्रक्टर के कम्पे्रसर से उसमें हवा का प्रेसर डाला गया। सफलता नहीं मिलने पर एनडीआरफ व सिविल डिफेंस ने तकनीकी सहायता से पाइप को बोगी बनाकर ऊपर से ट्रैक्टर की सहायता से दबाव डालकर फंसी बालिका को नीचे की तरफ पहुंचाया गया। इसके बाद बोरवेल मे फंसी बालिका कोमल का शव निकाल लिया गया। बालिका कोमल का पोस्टमार्टम सीएमएचओ डॉ. हंसराज मीना के निर्देशन में गठित दो सदस्यीय टीम द्वारा किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि हाइड्रोलिक पाइलिंग मशीन से खोदे गए बोरवेल को बालिका के निकलने के बाद जेसीबी मशीन के सहयोग से भरवा दिया गया है। इसके अलावा बड़े गड्ढे को भरवाने का कोई प्रावधान हुआ तो उसे जरूर भरवा दिया जाएगा।