BIG BREAKING:सपा की अहम बैठकों में अखिलेश के न होने की खबर से पार्टी में बेचैनी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 11:42 AM (IST)

लखनऊ।समाजवादी पार्टी अपना रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाने की तैयारी में है दावा किया जा रहा है कि इसी समारोह में अखिलेश यादव को सपा विधानसभा चुनाव में सीएम उमीदवार की घोषणा करेगी।वहीँ अखिलेश समर्थक पार्टी के युवा विंग के 33 सदस्यों ने इस समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। सपा की युवा विंग अखिलेश समर्थक है और 5 साल के बाद ऐसा पहली बार होगा कि समाजवादी पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक 21 अक्टूबर में मुख्यमंत्री अखिलेश शामिल नहीं होंगे।इसके बाद 22 अक्टूबर को भी सपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी इसमें में अखिलेश शामिल नहीं होंगे।

देश में संगठन की बागडोर सँभालने के बाद पहली बार 21 अक्टूबर को जिलाध्यक्षों की मीटिंग बुलाई गई है।इन 2 दिनों की मीटिंग में अखिलेश के बिना ही सपा की चुनावी रणनीति बनेगी।सपा के इतिहास में यह पहली बार हुआ है।इसी दिन सपा के राजनितिक भविष्य की परीक्षा भी है।दरअसल सीएम अखिलेश पार्टी में दागियों और माफियाराज को कतई बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं।

इसके अलावा अखिलेश चुनाव में टिकट वितरण का अधिकार भी चाहते हैं। इससे कम पर अखिलेश समझौता करने के मूड में नही हैं।अखिलेश सपा के मुस्लिम परस्त छवि से बाहर निकलना भी चाह रहे हैं।बहरहाल सपा का इस समय दो कार्यालय बना है एक तो पार्टी मुख्यालय दूसरा अखिलेश समर्थक जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट।अब देखना ये है कि पार्टी चुनाव में क्या गुल खिलाएगी?