अखिलेश के साथ कौन-कौन हैं...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 10:42 AM (IST)

लखनऊ। अखिलेश अकेला चलो की राह पर हैं। ऐसे में अखिलेश को जरूरत है ऐसे युवा ब्रिगेड टीम की जो उनके विकास की राजनीति को माफियाराज, गुंडाराज, जातिवाद से बचाकर आगे ले कर चलें। यादव कुनबे में मचे घमासान के दौरान अखिलेश के लिए नारे युवा नेता लगा रहे थे तो वहीं युवा चेहरों के अलावा अनुभवी और बुजुर्ग नेता भी अखिलेश के साथ खड़े हैं। अखिलेश की समाजवादी टीम में अरविंद सिंह गोप, अभिषेक मिश्रा, पवन पांडे, यासिर शाह और जूही सिंह, आजम खान, राम गोविंद चौधरी, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया, यूसुफ कमाल अख्तर और विजय मिश्रा शामिल हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव खुलकर अखिलेश के पक्ष में खड़े हैं वहीं कैबिनेट मिनिस्टर राजेंद्र चौधरी हमेशा सीएम के स्वच्छ छवि को जनता में पहुंचाने का काम करते रहें हैं। पार्टी के युवा नेता, बुजुर्ग और अनुभवी नेताओं के अलावा यादव परिवार में भी अखिलेश समर्थक ज्यादा है।रामगोपाल यादव, डिंपल यादव, धर्मेन्द्र यादव, तेज प्रताप, अक्षय यादव भी अखिलेश के पक्ष में खुलकर खड़े हैं।सपा के यूथ ब्रिगेड अरविंद सिंह गोप ने यहां तक कहा है कि अखिलेश यादव का विकास का विजन, उनकी सादगी और उनकी विनम्रता ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है।

इन्ही के बलबूते हम चुनाव में जायेंगे। सपा में जूही सिंह का कहना है कि अखिलेश के विजन से ही प्रभावित होकर वह राजनीति में आई थीं। कैबिनेट मिनिस्टर अभिषेक मिश्रा के अनुसार यूपी में विकास और अखिलेश दोनों एकदूसरे के पूरक हैं।सपा के अनेकों नेता अखिलेश के लिए जान भी देने को तैयार हैं।

अब तो प्रदेश में कई जगह लगी होर्डिंग्स में सिर्फ अखिलेश की ही फोटो लगी रहती है उनके अलावा पार्टी के किसी नेता का नाम और फोटो भी गायब होने लगा है। सीएम होने के नाते सूचना विभाग का भारी भरकम मीडिया विंग भी उनके पास है।