पनीरसेल्वम लेंगे कैबिनेट की बैठक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 10:36 AM (IST)

चेन्नई। मुख्यमंत्री जयललिता चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती है लेकिन तमिलनाडु में लोगों के हित में काम करने के लिए कटिबद्ध तमिलनाडु सरकार हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकती है। इसलिए जयललिता की गैरमौजूदगी में उनकी जिम्मेदारियां संभाल रहे वित्त मंत्री पनीरसेल्वम की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है। पनीरसेल्वम को पिछले हफ्ते ही कार्यवाहक राज्यपाल विद्यासागर राव ने मुख्यमंत्री की सलाह पर उनके सारे विभाग सौंपे थे। जयललिता के कामकाज फिर से संभालने तक यह व्यवस्था रहेगी।


आपको बता दें कि जब से जयललिता अस्पताल में भर्ती हैं तब से कोई बैठक नहीं हुई है,जिससे राज्य की जनता को कई राजनीतिक फैसलों में देरी हो रही है जिसमें कोवरी के पानी का मुद्दा भी शामिल है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में कावेरी जल विवाद पर कनार्टक के रुख को लेकर अहम बातचीत होगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कर्नाटक सरकार को निर्देश दिया था कि अगला आदेश आने तक वो रोजाना तमिलनाडु को 2,000 क्यूसेक पानी देता रहे। साथ ही कोर्ट ने दोनों राज्यों को शांति और एकता बनाए रखने के लिए कहा। लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमारे पास इतना पर्याप्त पानी नहीं है।