डाल-डाल तस्कर, पात-पात पुलिस, गिरेबान तक पहुंचे कानून के हाथ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 10:20 AM (IST)

जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान की सडक़ों पर नित नई लक्जरी गाडिय़ों की आवाजाही पर पुलिस का शक तब सही साबित हुआ जब एक ही दिन में जोधपुर जिले के दो जगह नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ। जोधपुर ग्रामीण पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों से 200 किलो डोडा पोस्त बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिले के कृष्ण नगर इलाके में पुलिस की नाकाबंदी के दौरान थानाधिकारी परबत सिंह को मुखबिर से पहली सूचना मिली। इस पर भोजासर पुलिस ने एक बोलेरो को रुकवा कर तलाशी ली गई। जिसमे करीब 105 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा पाया गया। जिसमे सवार कुड़छी थाना खींवसर नागौर निवासी परसाराम पुत्र जयराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार चित्तौडग़ढ़ से डोडा पोस्त भरकर जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के भोपालगढ़ ओसियां के स्थानीय तस्करों को यह खेप सप्लाई की जानी थी।

स्पेशल ऑपरेशन की दूसरी सफलता

इसके बाद स्पेशल टीम ग्रामीण जोधपुर भोपालगढ़ थानाप्रभारी राजीव भादू को दूसरी सूचना मिली जिस पर क्षेत्र में नाकाबंदी की जिस पर एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी को तेज भगाते हुए सोपड़ा सरहद में पहाड़ी क्षेत्र में पहुंच गया। पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए अवैध डोडा से भरी कार को रोककर आरोपी रमेश पुत्र ओमप्रकाश माली देवासी बिसलपुर थाना डांगियावास क्षेत्र को धर दबोचा। मौका पाकर कार चालक सुभाष बिश्नोई मौके से फरार हो गया। बरामद डोडा पोस्त का वजन 95 किलोग्राम है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस चली पात-पात


दरअसल, संभाग में पुलिस के मुखिया एच.एस. घुमरिया बाड़मेर, पाली और जोधपुर में बतौर एसपी रह चुके हैं। उन्हें यह बात मालूम है कि यहां अपराध के तरीके क्या है। लिहाजा इन दिनों पुलिस अपराध की जड़ों को उखाडऩे के इरादे से तस्करों की धरपकड़ में जुटी है। ये क्षेत्र पिछले काफी समय से नशे की तस्करी की जद में है और पुलिस को मिल रही सफलता अपराधियों में बैचेनी और आम जनता में शांति का संकेत है।