भारत पानी को हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहता है: पाक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 09:06 AM (IST)

इस्लमाबाद। पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि भारत पानी को उसके खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है। पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष सहायक तारिक फातेमी ने मंगलवार को कहा कि भारत, कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। साथ ही उन्होनें कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के इस आक्रमक रूख के प्रति ध्यान देना चाहिए। तारिक फातेमी ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय संधि की प्रतिबद्धताओं का खुला उल्लंघन करके पानी को उसके खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान मेें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के इस दावे को खारिज करना चाहिए कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाक ने चेतावनी देते हुए कहा था कि भारत द्वारा सिंधु जल संधि को एकपक्षीय तरीके से रद्द करने को युद्ध की गतिविधि माना जाएगा।


उजबेकिस्तान में इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक के 43वें सत्र में पाक के प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे फातेमी ने कहा कि भारत का कश्मीर पर दावा हास्यपद है।


साथ ही उन्होनें कहा कि संयुक्त राष्ट्र जम्मू-कश्मीर को दोनों संप्रभु राष्ट्रों के बीच अंतरराष्ट्रीय विवाद मानता है। साथ ही उन्होनें कश्मीरियों को समर्थन जारी रखने की बात भी कही।