UP: डेंगू से महिला फुटबॉलर की मौत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 01:14 AM (IST)

वाराणसी। प्रदेश की पहली महिला फुटबॉलर खिलाडी पूनम चौहान का आज रात साढ़े आठ बजे निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक उन्‍हें कई दिनों से बुखार आ रहा था। सोमवार की रात ज्यादा तबियत बिगडने पर बनारस के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहीं पर उसे डेंगू होने की खबर लगी।

धर्म,संगीत,आध्यात्म,शिक्षा और खेल सभी में देश को रत्न पेश करने वाली नगरी काशी अपनी लाडली अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉलर पूनम चौहान की डेंगू की वजह से मौत ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है । स्थानीय शिवपुर निवासी मुन्ना लाल चौहान के दो पुत्रों और तीन पुत्रियों में से एक होनहार बेटी जिसने 2004 के सैफ गेम्स में भारत का महिला फुटबॉल टीम में प्रतिनिधित्व किया और चार बार यूपी टीम की कैप्टन रह चुकी पूनम के सभी भाई बहन अच्छे खिलाड़ी हैं, भाई कृष्णा भी यूपी फुटबॉल टीम का सदस्य रह चुका है, जबकि छोटा भाई उत्तर प्रदेश स्पोटर्स कालेज में अध्ययन रत है,बड़ी बहन यूपी फुटबॉल टीम की मैनेजर रह चुकी हैं ।

इस दुखद समाचार के पूरे शहर में आग की तरह फैलने में जरा सा भी समय नहीं लगा,शोक व्यक्त करने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है , डेंगू बुखार का पिछले कई दिनों से एक प्राईवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।