. . . और अब शहीद के घर जाकर रोए ओमपुरी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016, 00:05 AM (IST)

ओम पुरी शहीद नितिन यादव के परिवार से मिलने इटावा पहुंचे और परिवार से अपने बयान के लिए माफी मांगी और शोक जताया। इतना ही ओमपुरी ने प्रायश्चित के तौर पर नितिन की आत्मा की शांति के लिए परिवार वालों के साथ हवन भी किया। खबरों के मुताबिक, शहीद के परिवार से माफी मांगने के लिए ओम पुरी के इटावा पहुंचने के कार्यक्रम की जानकारी सिर्फ नितिन यादव के परिवार को ही दी गई थी।

बारामुला में शहीद हुए सैनिक नितिन यादव पर एक टीवी चैनल के टॉक शो पर विवादित बयान देने वाले ओम पुरी अपने बयान पर माफी मांगने के बाद अब इस शहीद सैनिक के परिवार से मुलाकात करने भी पहुंचे।

खास बात यह कि जब ओम पुरी नितिन के परिवार वालों संग हवन कर रहे थे तभी वह भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू भर आए। इस मौके पर बाकी गांव वाले भी मौजूद थे।

ज्ञातव्य है कि एक टॉक शो के दौरान जब ओम पुरी से उरी आतंकी हमले और बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि कौन उन्हें फौज में जाने के लिए कहता है। ओम पुरी के इस विवादित बयान की जमकर आलोचना की गई जिसके चलते उन्हें माफी मांगनी पड़ी।