दिसंबर के अंत में या जनवरी के प्रारंभ में प्रस्तावित है नहर बंदी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 10:51 PM (IST)

श्रीगंगानगर। किसानों के भारी विरोध को देखते हुए बीकानेर कैनाल के पंजाब क्षेत्र में नहर की मरम्मत के लिए 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रस्तावित बंदी नहीं सरकार ने रदद् कर दी है। जिला कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा हाल में नहरबंदी के संबंध में नहर अध्यक्षों की बुलाई। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि नहर की लाइफ बढ़ाने के लिए बंदी लेनी आवश्यक है, लेकिन यह बंदी जब फसलों को कम पानी की आवश्यकता होगी तब ली जाएगी। दिसंबर माह के अंत में या जनवरी माह के शुरू में आपसी सहमति से बंदी लेकर नहर की मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि नहर मरम्मत का कार्य जरूरी है, अगर इसमें देरी की तो यह कार्य एक साल और खिसक सकता है, जो नहर के जीवन के साथ खिलवाड़ होगा। बैठक में बताया गया कि हरिके बैराज से लगभग 700-800 क्यूसेक पानी गेटों से लिकेज होकर सतलुज के दरिया में बह जाता है तथा राजस्थान फीडर का पट्टरा धंसा हुआ है। मुख्य अभियंता आर.के.चौधरी ने बताया कि पंजाब क्षेत्र में गेट मरम्मत का कार्य चल रहा है। गेट नं. 10, 18 व 21 में पानी ज्यादा लीक हो रहा है। चलते पानी में ही गेटों की मरम्मत की जा रही है। हुसैनी वाला हैड से भी पानी लीक हो रहा है। राजस्थान फीडर के दो गेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। इनके मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। पंजाब सरकार को जो 7 करोड़ रुपए की राशि दी गई थी, उसमेें 85 लाख रुपए की राशि भिजवा दी गई है तथा शेष राशि शीघ्र ही पंजाब सरकार को दे दी जाएगी।